देश की निरंतर प्रगति, उन्नति और विकास के लिए जनता का योगदान महत्वपूर्णः वसुंधरा राजे

जयपुरः वसुंधरा राजे ने कहा कि देश की निरंतर प्रगति, उन्नति और विकास के लिए जनता का योगदान महत्वपूर्ण है. सभी वोट देने जरूर जाएं.
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राजस्थान में भी लोकसभा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य में दो चरण में- 19 और 26 अप्रैल को मतदान होना है और इसके बाद 4 जून 2024 को मतगणना होगी. चुनाव आयोग की घोषणा के बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे की प्रतिक्रिया आई है।
वसुंधरा राजे ने कहा, ‘चुनाव आयोग द्वारा राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों – 19 अप्रैल व 26 अप्रैल में करवाए जाएंगे। लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान आपका अधिकार है और कर्तव्य भी. जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए मतदान जरूर करें. याद रहे, देश की निरंतर प्रगति, उन्नति और विकास के लिए आपका यह योगदान महत्वपूर्ण है।
गौरतलब है कि शनिवार 16 मार्च को चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश भर में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. इसी के साथ आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई. देश में सात चरणों में चुनाव संपन्न होंगे. इसके बाद चार जून 2024 को उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा और परिणाम घोषित किए जाएंगे.