पीवीसी आधार कार्ड बनवाने की दुकानों गलती ना करें
बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं, ऐसे खुद करें ऑर्डर

नई दिल्लीः आज के समय में आधार कार्ड कितना जरूरी दस्तावेज है, यह आपको बताने की जरूरत नहीं है। बैंक अकाउंट से लेकर पहचान पत्र तक के तौर पर आधार कार्ड का इस्तेमाल हो रहा है। आजकल पीवीसी आधार का चलन है। लोग पीवीसी आधार कार्ड बनवा रहे हैं लेकिन अधिकतर लोग एक गलती कर रहे हैं। कुछ लोग साइबर कैफे और स्टेशनरी की दुकानों पर जाकर पीवीसी कार्ड बनवा रहे हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि उस कार्ड को बनवाने का कोई फायदा ही नहीं है।
दरअसल आप साइबर कैफे से जो पीवीसी आधार कार्ड बनवाते हैं वह कई जगहों पर मान्य नहीं होता है। उस कार्ड पर दिए गए क्यूआर कोड भी कई बार काम नहीं करते हैं और सरकार भी इसके लिए मना करती है। आप खुद ही घर बैठे आधार की वेबसाइट से पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं।
दरअसल आप साइबर कैफे से जो पीवीसी आधार कार्ड बनवाते हैं वह कई जगहों पर मान्य नहीं होता है।
उस कार्ड पर दिए गए क्यूआर कोड भी कई बार काम नहीं करते हैं और सरकार भी इसके लिए मना करती है। आप खुद ही घर बैठे आधार की वेबसाइट से पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं।
पीवीसी आधार कार्ड ऑडर करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर डालें और सिक्योरिटी कोड भी डालें जो कि आपकी स्क्रीन पर ही दिखेगा।
इसके बाद आपको दो विकल्प मिलेंगे जिनमें मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होने और ना होने के विकल्प शामिल हैं। इनमें से आप कोई भी विकल्प अपनी सुविधानुसार चुन सकते हैं। यदि आप परिवार के अन्य सदस्यों के लिए पीवीसी आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो उनका आधार नंबर और आप अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी मंगाकर ऑर्डर कर सकते हैं।