उत्तराखंड में बारिश का कहर, बागेश्वर में भयानक लैंडस्लाइड

कपकोट-मुनार मोटर मार्ग पर सड़कें खोलने के लिए 50 से ज्यादा जेसीबी मशीनें तैनात

बागेश्वर: उत्तराखंड में बरसात की दस्तक होने लगी है, लेकिन उससे पहले ही कई जगहों पर अभी से ही बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. बीते दिनों कई जगहों पर बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आए तो कई जगहों पर सड़कें भी बाधित हुई. बागेश्वर जिले में भी बारिश की वजह से कई सड़कें बंद हुई. इसके साथ लैंडस्लाइड का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पहाड़ी दरकती नजर आ रही है.

कपकोट-मुनार मोटर मार्ग पर हुआ लैंडस्लाइड: दरअसल, बागेश्वर जिले से लैंडस्लाइड का वीडियो सामने आया है, जो कपकोट-मुनार मोटर मार्ग का है. इसमें सड़क पर ऊपर से मलबा गिरता दिख रहा है. मलबा आने से सड़क बाधित हो गई थी, जिसे अब खोल लिया गया है. इसके अलावा कुछ सड़कें भी बाधित हुई हैं.

50 से ज्यादा जेसीबी मशीनें तैनात: वहीं, बागेश्वर जिलाधिकारी आशीष भटगाईं की मानें तो मानसून से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तैयार है. जहां से भी भूस्खलन की सूचनाएं आ रही हैं, वहां पर तत्काल जेसीबी से मार्ग को खोला जा रहा है. फिलहाल, हालात सामान्य है. उन जगहों पर 50 से ज्यादा जेसीबी मशीनें तैनात की हैं, जहां पर भूस्खलन की सूचनाएं आती रहती हैं.

आज सुबह तक बारिश के कारण 19 सड़कें मलबा और भूस्खलन की चपेट में आकर बंद होने की सूचना मिली थी. इनमें से 14 सड़कें ग्रामीण क्षेत्रों की हैं. जबकि, एक सड़क जिला मुख्यालय से जुड़ने वाला प्रमुख मार्ग है. बंद सड़कों को खोलने के लिए प्रशासन ने 50 जेसीबी मशीनों को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया है. हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और जल्द ही सभी सड़कें सुचारु कर दी जाएंगी.
-शिखा सुयाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, बागेश्वर (PTI को दी गई जानकारी के अनुसार)

आपदा प्रबंधन कार्यालय की मानें तो बारिश से कपकोट-कर्मी, हरसीला-सीमा, उत्तरौड़ा-लीली, पोलिंग-गैरखेत, बदियाकोट-कुंवारी, चीराबगड़-पोथिंग, कपकोट-पिंडारी, बागेश्वर-कपकोट, बदियाकोट-बोरबलड़ा, खड़लेख-भनार (दो बार), धरमघर-सनगाड़, कमेड़ीदेवी-स्यांकोट, सीरी, मुनार-गांसी, किरौली, पाकड़ और नौकाना बसौरा मोटर मार्ग बंद हो गई थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button