UAE सरकार की तरफ रजनीकांत को गोल्डन वीजा! पहुंचे मंदिर, लिया आशीर्वाद

UAE: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को UAE के संस्कृति और पर्यटन विभाग से गोल्डन वीजा मिला है। वह हाल ही में अबू धाबी गए थे। जहां उन्हें ये सम्मान मिला। उन्होंने इस मान-सम्मान के लिए सरकार और लुलु ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एमए यूसुफ अली को धन्यवाद दिया है। उनकी तस्वीर भी सामने आई है, जो अब इंटरनेट पर चारों तरफ छाई हुई है।

यह यात्रा उन्हें संयुक्त अरब अमीरात के लिए गोल्डन वीज़ा मिलने के बाद हुई है। हिंदू मंदिर के आधिकारिक एक्स हैंडल ने रजनीकांत की मंदिर यात्रा का एक वीडियो पोस्ट किया। एक वीडियो में, अभिनेता को मंदिर परिसर का इंटरैक्टिव दौरा करते और आशीर्वाद मांगते हुए देखा गया था। यूएई के लिए गोल्डन वीजा मिलने के बाद अभिनेता रजनीकांत ने गुरुवार को अबू दाभी में बीएपीएस हिंदू मंदिर का दौरा किया।

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक्स हैंडल पर रजनीकांत को वीजा मिलने के दौरान की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘यूएई कल्चर और टूरिज्म डिपार्टमेंट ने सुपरस्टार को गोल्डनवीजा दिया है।’ रजनीकांत ने मीडिया के साथ एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘अबू धाबी सरकार से प्रतिष्ठित यूएई गोल्डन वीजा प्राप्त करके मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। अबू धाबी सरकार और मेरे अच्छे दोस्त यूसुफ अली, लुलु ग्रुप के सीएमडी को इस वीजा और सभी तरह के सपोर्ट के लिए मेरा शुक्रिया।’

अबू धाबी सरकार से मिला गोल्डन वीजा
अबू धाबी कार्यकारी परिषद के सदस्य और अबू धाबी सरकार के संस्कृति और पर्यटन विभाग (डीसीटी) के अध्यक्ष मोहम्मद खलीफा अल मुबारक ने यूसुफ की मौजूदगी में रजनीकांत को गोल्डन वीजा सौंपा। एक्टर यूसुफ के घर भी गए थे। उन्होंने वहां रोल्स रॉयस भी चलाई थी, जिसका वीडियो और फोटो भी वायरल हुआ था।

Related Articles

Back to top button