हरिद्वार-ऋषिकेश में हो रैपिड रेल सिस्टम का विस्तार?

मुख्य सचिव ने केंद्रीय सचिव से रैपिड रेल विस्तारित करने का आग्रह किया

हरिद्वार : मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दिल्ली में आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव श्रीनिवास कटिकिथला से रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को दिल्ली–मेरठ मार्ग से आगे हरिद्वार और ऋषिकेश तक बढ़ाने का अनुरोध किया। सचिव श्रीनिवास कटिकिथला ने संबंधित प्रस्ताव की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

बीते मंगलवार 10 जून को उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन देश की राजधानी नई दिल्ली दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में कई मंत्रालयों के सचिवों से मुलाकात की। सीएस आनंद बर्द्धन ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव समीर कुमार सिन्हा, पेयजल एवं स्वच्छता सचिव अशोक के.के. मीणा, ग्रामीण विकास सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह, वन एवं पर्यावरण सचिव तनमय कुमार, एमएसएमई सचिव सुभाष चंद्र लाल दास,रक्षा सचिव राजेश कुमार, और सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू से मुलाकात के दौरान उत्तराखंड की विभिन्न योजनाओं से संबंधित मुद्दों को उठाया और उनपर गहन चर्चा की।

CS आनंद बर्द्धन ने आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव श्रीनिवास कटिकिथला से मुलाकात के दौरान रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) को दिल्ली–मेरठ मार्ग से आगे हरिद्वार और ऋषिकेश तक विस्तारित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की अत्यधिक समस्या उत्त्पन्न हो रही है।

उन्होंने श्रीनिवास कटिकिथला से आग्रह किया कि मेरठ से ऋषिकेश तक RRTS का विस्तार किए जाने से जाम की समस्या का काफी हद तक समाधान हो सकता है। आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव श्रीनिवास कटिकिथला ने CS आनंद बर्धन को संबंधित प्रस्ताव का परीक्षण कराने का भरोसा दिया है।

मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने दिल्ली में प्रमुख वाहन निर्माताओं जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हुंडई, किया मोटर्स, जीएसडब्ल्यू आदि के प्रतिनिधियों से भी भेंट की. जिनके साथ मिलकर मुख्य सचिव ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति पर गहन चर्चा की। इस संदर्भ में उत्तराखंड में ईवी क्षेत्र (इलेक्ट्रिक वाहन) को प्रोत्साहित करने के लिए निवेश संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।

आरआरटीएस एक सेमी-हाई स्पीड रेल नेटवर्क है जो दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ जैसे शहरों को जोड़ता है। क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा बढ़ाना, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग बढ़ाना और यात्रा समय को कम करना है।

आरआरटीएस को 180 किमी प्रति घंटे की डिजाइन गति के साथ बनाया गया है और यह 160 किमी प्रति घंटे की परिचालन गति से संचालित होता है। आरआरटीएस क्षेत्र में आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देने, रोजगार और शिक्षा के अवसरों तक बेहतर पहुंच प्रदान करने और सड़क पर भीड़भाड़ और प्रदूषण कम करने में मदद करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button