रुद्रपुरः युवती ने अधिवक्ता बनकर युवक को प्रेम जाल में फंसाया फिर मंदिर में शादी!

अब 30 लाख रुपये की मांग, अब तक पांच लाख बसूल चुकी, FIR

रुद्रपुर (उत्‍तराखंड) : युवती ने हाईकोर्ट की अधिवक्ता बनकर युवक के माेबाइल पर व्हा्टसएप काल की। फिर इसी पर चैट कर उसे प्रेम जाल में फंसा लिया और मंदिर में शादी कर ली।शादी के बाद ही उसने युवक पर 30 लाख रुपये ने देने पर हत्या करने की धमकी देने लगी।

युवक की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके पास से पीड़ित से ब्लैकमेल कर लिए गए 50 हजार रुपये भी बरामद किए। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। आरोपित महिला पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 18 प्राथमिकी पंजीकृत है। इससे पहले भी वह कई लोगों को प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर चुकी है।

वसुंधरा भूरारानी रोड निवासी दीपक कक्कड पुत्र ओम प्रकाश कक्कड ने पांच जून को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा को शिकायत पत्र देकर कहा था कि उसके पिता का निधन हो चुका है और उसकी बहनों का विवाह हो चुका है। वह परिवार में अकेला है। कुछ माह पहले उसने अपनी कृषि भूमि बेची थी।

दो मई को उसके मोबाइल से व्हाट्सएप पर काल आई और उसने अपना नाम अंकिता शर्मा बताया और कहा कि वह हाईकोर्ट नैनीताल में अधिवक्ता हूं। कहा कि वह अपने क्लाइंट को फोन कर रही थी, गलती से फोन लग गया है। इसके बाद वह उसके मोबाइल पर व्हाटसएप पर चैट कर कर मीठी मीठी बातें करने लगी।

धीरे धीरे उसने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इस दौरान उसने उसे सड़क के किनारे स्टील की ग्रीलिंग का ठेका दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये भी हड़प लिए। बाद में उसके साथ प्रेम का नाटक करते हुए 27 मई को पिपलिया मंदिर सकैनिया गदरपुर में विवाह कर लिया। साथ ही उसके साथ घर पर रहने लगी। इसके बाद से वह 30 लाख देने का दबाव बनाने लगी।

जब असमर्थता जताई तो अंकिता ने पांच जून की शाम उसे धमकी दी कि यदि 30 लाख रुपये नहीं दिए तो हत्या करवा देगी। उसकी धमकी से वह डर गया और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान पता चला कि जिस महिला ने अंकिता शर्मा बनकर उसके साथ विवाह का नाटक कर रह रही है, वह ब्लैकमेलर महिला हिना रावत पुत्री बलवंत सिंह रावत निवासी भीमनगर खरमासा कुंडेश्वरी थाना काशीपुर की है। हिना रावत के अलावा उसने निकिता सिंह पुत्री भूपेंद्र सिंह निवासी 64 मेट्रोपोलिस रूद्रपुर के नाम से भी एक अन्य आधार कार्ड बनाया है।

मोबाइल चेक किया तो पता चला कि वह पहले से विवाहित है और अपने गिरोह के लोगों के साथ मिलकर लोगों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर दुष्कर्म की झूठी प्राथमिकी पंजीकृत कर ब्लैकमेल करती है। जिले में भी वह कई लोगों के विरुद्ध झूठी प्राथमिकी पंजीकृत करवा चुकी है। आरोप लगाया कि अब तक वह उससे पांच लाख रुपये ले चुकी है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने शनिवार को मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि युवक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित महिला के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी। जांच में आरोप की पुष्टि होने पर पुलिस ने शुक्रवार देर रात किच्छा रोड स्थित होटल उदय के पास से आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 50 हजार रुपये, एक फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए है। पुलिस ने उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button