लक्ष्मणझूला क्षेत्र में ठगी- सात अंतरराज्यीय महिला टप्पेबाज गिरफ्तार
फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल के पास गिरोह को पकड़ा

देहरादून : लक्ष्मणझूला क्षेत्र में एक महिला पर्यटक के साथ ठगी करने के आरोप में सात अंतरराज्यीय महिला टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी एक ही परिवार की हैं। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल निवासी अंशुमाला बंसल ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह तीन मई को परमार्थ निकेतन आश्रम में घूमने आई थीं। गीता आश्रम के पास उन्हें छह से सात महिलाएं मिलीं और अपनी बातों में उलझाने लगीं। इस दौरान मौका पाकर कीमती बैग चोरी कर लिया। बैग में डेबिट कार्ड, करीब ढाई हजार रुपये की नकदी और अन्य आवश्यक सामान रखा हुआ था।
शिकायत पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल के नेतृत्व में गठित फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल के पास सघन जांच अभियान चलाया। दो दर्जन सीसीटीवी कैमरे खंगाले। रविवार को सुबह लक्ष्मणझूला क्षेत्र स्थित नाग बाबा तिराहा जाने वाले रास्ते पर सात महिला टप्पेबाजों के गिरोह को पकड़ा गया।
आरोपियों की पहचान फरीदपुरी दिल्ली निवासी नैना, प्रिया, प्रीति, साक्षी, कोमल, सोनिया और शारदा के रूप में की गई है। पूछताछ में टप्पेबाज गिरोह की महिला सदस्यों ने बताया कि चारधाम यात्रा और मेले में वे गैंग बनाकर आती हैं। महिलाओं को अपनी बातों में उलझाकर उनके बैग और सामान चोरी करती हैं।
उन्होंने बताया कि वह पूर्व में प्रयागराज, हरिद्वार और नासिक में भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुकी हैं। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि महिला टप्पेबाजों गिरोह की सदस्यों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।