सीतापुर: ट्रक बाइक को घसीट ले गया, बाइक-ट्रक में फंस लगी आग, हादसे में मासूम की मौत

सीतापुर: लखनऊ-वाराणसी हाइवे पार करते समय शुक्रवार की शाम टकराने के बाद बाइक-ट्रक में फंस गई। हादसे में बाइक सवार मासूम की मौत हो गई और दंपती सहित तीन लोग जख्मी हो गए। बाइक फंस कर ट्रक के साथ करीब एक किलो मीटर तक घिसटती चली गई जिससे ट्रक में आग लग गई। ट्रक आग का गोला बन गया तो चालक व खलासी वाहन छोड़ कर भाग निकले। बीच हाइवे पर जल रहे ट्रक से आवागमन बाधित हो गया। हाइवे पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस व दमकल टीम ने पहुंच कर आग बुझाई, तब आवागमन बहाल हुआ। घायलों को सीएचसी ले जाया गया। वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

जामो क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी ओम प्रकाश (35) अपनी पत्नी लवलेश (30), पुत्र नितिन (13) व पांच साल के मासूम बेटे नैतिक के साथ बाइक पर सवार होकर शुक्रवार की शाम करीब चार बजे अपनी ससुराल मुसाफिरखाना क्षेत्र के पूरे परवानी गांव जा रहे थे। जब यह लोग सड़क पार करने के लिए लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर चढ़े तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी, कि बाइक सवार सभी लोग छिटक कर दूर जा गिरे। हादसे में बाइक-ट्रक में ही फंस गई। घबराए ट्रक चालक ने रुकने के बजाय वाहन की रफ्तार और तेज कर दी, जिससे करीब एक किलोमीटर तक बाइक ट्रक में घिसटती चली गई। इससे ट्रक में आग लग गई। उधर, घायल बाइक सवार लोगों को सीएचसी मुसाफिरखाना ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मासूम नैतिक को मृत घोषित कर दिया। जबकि ओम प्रकाश, उनकी पत्नी व बेटे नितिन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

ट्रक में आग लगने के बाद चालक व खलासी वाहन छोड़ कर भाग निकले। इस दौरान हाइवे पर ही ट्रक आग का गोला बन गया। आग की लपटों में ट्रक को देखकर दोनों ओर का आवागमन थम गया। हाइवे पर जाम लग गया। खबर मिलने पर पुलिस व दमकल टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाया। इस बीच करीब एक घंटे तक हाइवे पर आवागमन बंद रहा। आग बुझाने के बाद पुलिस ने आवागमन बहाल कराया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button