मध्यप्रदेश के खजुराहो से अभिषेक बच्चन को उतार सकती है सपा

भोपाल (छतरपुर): मध्यप्रदेश की खजुराहो सीट से सपा हाइकमान ने अपने पास तक सीमित रखा है। हो सकता हैं कि समाजवादी पार्टी अभिनेता अभिषेक बच्चन को यहां से उतार सकती है। हालांकि सपा का कहना है कि अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है, कई नामों पर चर्चा चल रही है।
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए वीआइपी सीटों में शामिल खजुराहो से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान सांसद डा वीडी शर्मा को के खिलाफ समाजवादी पार्टी अभिनेता अभिषेक बच्चन को उतार सकती है। इंटरनेट मीडिया पर इसको लेकर चर्चा गर्म है। अभिषेक बच्चने की मां जया बच्चन समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य हैं वहीं पिता अमिताभ बच्चन 1984 में कांग्रेस के टिकट पर इलाहाबाद (अब प्रयागराज) सीट से रिकार्ड मतों से जीत कर लोकसभा सांसद रह चुके हैं।
अगर अभिषेक बच्चन चुनावी मैदान में उतरेंगे तो चुनाव बेहद रोचक हो जाएगा क्योंकि अक्सर राजनीति में बालीवुड के कलाकार चौंकाने वाले परिणाम देते आए हैं। हालाकि पिछले चुनाव में वीडी शर्मा ने करीब पांच लाख वोटों से जीत हासिल की थी, परंतु सपा और कांग्रेस का गठबंधन होने से चौंकाने वाला नाम वीडी शर्मा के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती है।