जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़

तलाशी अभियान के दौरान आईईडी, वायरलेस सेट बरामद

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। सुरक्षा बलों ने जिले के सुरनकोट सेक्टर के हरि मारोटे गांव में इस आतंकी ठिकाने को ढूंढ निकाला। रविवार देर रात सेना, पुलिस और एसओजी सहित सुरक्षा बलों की ओर से चलाए गए संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान आतंकी ठिकाने का पता चला, जहां से पांच आईईडी (IED), वायरलेस सेट और कुछ कपड़े बरामद किए गए।

भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (RR), पैरा कमांडो यूनिट और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए सघन सर्च ऑपरेशन में पाकिस्तानी आतंकियों के एक अत्याधुनिक ‘फॉक्स होल’ (छिपने का गड्ढा) का भंडाफोड़ हुआ था, जहां 30 अप्रैल को गोलीबारी हुई थी। इस ‘फॉक्स होल’ की बनावट और उसमें छिपाए गए संसाधनों ने सुरक्षा एजेंसियों को भी चौंका दिया था। करीब छह फीट गहरे और आठ फीट चौड़े इस भूमिगत गड्ढे में आतंकियों ने लंबे समय तक टिकने वाले ठिकाने की व्यवस्था कर रखी थी। यहां पर आतंकियों ने गैस सिलेंडर, सोलर लाइट, हथियार और अन्य जरूरी सामान छिपा रखा था।

इससे पहले बांदीपोरा पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGWs) के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि LeT से जुड़े कुछ OGWs अपने पाकिस्तानी हैंडलर्स के निर्देश पर पुलिस, सुरक्षाबलों और बाहरी नागरिकों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं। इस सूचना के आधार पर बांदीपोरा पुलिस ने इलाके में विशेष नाके लगाए और तलाशी अभियान चलाया।

इसी क्रम में पुलिस, D-कॉय 45 बटालियन सीआरपीएफ और 13 आरआर की ई-कॉय ने संयुक्त रूप से नाका कनिपोरा नायदखाई सुंबल क्षेत्र में लगाया। चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों- मोहम्मद रफीक खांडे और मुख्तार अहमद डार को गिरफ्तार किया गया। इनकी तलाशी में उनके पास से दो चीनी हैंड ग्रेनेड, एक 7.62 एमएम मैगजीन और 30 राउंड 7.62 एमएम के जिंदा कारतूस बरामद हुए। इस संबंध में थाना सुंबल में यूएपीए की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर नंबर 88/2025 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button