राम मंदिर के पुजारियों की भर्ती के लिए फिर से होगा प्रशिक्षण

आवास के साथ मिलेगी छात्रवृत्ति की सुविधा

अयोध्या: यूपी के अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर बनकर तैयार हो गया है. मंदिर में प्रभु राम के अलावा 16 से 17 मंदिर का निर्माण भी लगभग पूरा हो गया है. अब मंदिर में राम मंदिर ट्रस्ट ने अर्चकों के लिए आवेदन मांगे हैं. अगर आप भी प्रभु राम के मंदिर में अर्चक के रूप में सेवा आराधना करना चाहते हैं या फिर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा अर्चक प्रशिक्षण में भाग लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. दरअसल, राम मंदिर ट्रस्ट एक बार फिर अगले महीने से अर्चक प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने जा रहा है, जहां अर्चकों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन करने वाले अर्चक 5 साल गुरुकुल में पढ़ाई करने वाले होंगे. इसके अलावा, उनकी उम्र 20 साल से 30 साल होनी चाहिए. राम मंदिर ट्रस्ट उनको उस दौरान 6 महीने तक सुविधा शुल्क के रूप में स्कॉलरशिप भी देगा.

इतना ही नहीं राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा एक अर्चक प्रशिक्षण केंद्र के लिए पत्र भी जारी किया गया है. इसमें लिखा है श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में विराजमान सभी मंदिरों में दैनिक पूजा आराधना करने के लिए सुयोग अर्चक उपलब्ध कराने की दृष्टि से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अर्चक प्रशिक्षण उपक्रम आयोजित कर रहा है.

जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं. वह https:/sites google.com/view/srjbm/home इस वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.
> आवेदन करने वाले अर्चक के लिए नियम
> अर्चक का उम्र 20 से 30 वर्ष होना चाहिए
> अयोध्या परीक्षेत्र को वरीयता मिलेगी
> न्यूनतम 5 वर्ष की पारंपरिक गुरुकुल की शिक्षा प्राप्त होनी चाहिए
> तीर्थ क्षेत्र द्वारा भोजन आवास की सुविधा मिलेगी
> अर्चक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया जाएगा

राम मंदिर ट्रस्ट के विशेष आमंत्रित सदस्य गोपाल राव ने बताया कि अयोध्या के राम मंदिर में मंदिरों की संख्या बढ़ रही है. ऐसी स्थिति में अर्चकों की आवश्यकता भी है. इसको ध्यान में रखते हुए एक बार फिर राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा 6 महीने के लिए अर्चक प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने जा रहे हैं. राम मंदिर में जो भी अर्चक प्रशिक्षण लेंगे वह राम मंदिर में भी अर्चक का कार्य करेंगे और बाहर भी कार्य कर सकते हैं. इन लोगों को 6 महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण अगले महीने प्रारंभ होगा. अर्चकों को ऑनलाइन द्वारा आवेदन करना होगा.

गोपाल राव ने बताया कि अर्चक के लिए कुछ गाइडलाइन भी है. 20 साल उम्र होना चाहिए विशेष अयोध्या के आसपास के रहने वाले होने चाहिए. इसके अलावा, अयोध्या के बाहर के भी लोग हो सकते हैं. इसके साथ ही 5 साल तक किसी भी गुरुकुल से शिक्षा प्रदान होना चाहिए. 6 महीने तक उन अर्चक को स्कॉलरशिप के रूप में सुविधा शुल्क भी राम मंदिर ट्रस्ट देगा.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button