केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर से नामांकन दाखिल किया
नामांकन में उमड़ी भारी भीड़, नागपुर की सड़कों पर बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन

नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को नागपुर से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। गडकरी के नामांकन के लिए हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता नागपुर के संविधान चौक पर इकट्ठा हुए। संविधान चौक पहुंचने से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घर में अपनी आराध्य देवी की पूजा अर्चना की, और बाद में संविधान चौक पर पहुंचकर डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण किया।
‘गडकरी के मुकाबले में दूर-दूर तक कोई नहीं’
नामांकन जुलूस के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के परिवार के सदस्य मौजूद थे। उनकी पुत्रवधू ने इस मौके पर कहा कि इस बार फिर से ‘दिल से कहो नितिन गडकरी’ की गूंज पूरे नागपुर में सुनाई दे रही है। परिवार के सदस्यों का मानना है कि इस बार नितिन गडकरी 5 लाख से भी ज्यादा की मार्जिन से चुनकर आएंगे।
नितिन गडकरी की दोनों पुत्रवधू ने जोर देते हुए कहा कि इन्होंने पिछले 10 सालों में जितना काम किया है उससे लग रहा है कि नागपुर की जनता पूरी तरीके से नितिन गडकरी के साथ है। नितिन गडकरी की पुत्री एवं उनके रिश्तेदारों ने कहा कि दूर-दूर तक गडकरी के मुकाबले में कोई नहीं दिख रहा।
नितिन गडकरी का नाम उन नेताओं में शामिल है, जिनके मित्र एवं स्वीकार्यता लगभग सभी राजनीतिक दलों में है। बीते 10 सालों में ऐसे कई मौके आए हैं, जब विपक्ष के नेताओं ने भी खुलकर गडकरी की तारीफ की है।
साल 2019 की बात है। सदन में कार्यवाही चल रही थी। इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा था, “ये मेरा सौभाग्य है कि सभी पार्टियों के नेता मानते हैं कि मैंने अच्छा काम किया है”। तब सोनिया गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं ने मेज थपथपाकर उनका समर्थन किया था।
ये विपक्षी नेता भी कर चुके हैं तारीफ
शरद पवार ने भी एक कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत में कहा था, “मौजूदा सरकार में कुछ मंत्री ऐसे हैं, जिनका काम निर्विवाद है, जैसे नितिन गडकरी। अगर हम उनके पास कोई मुद्दा लेकर जाते हैं, तो वह उसकी अहमियत देखते हैं, न कि उसे बताने वाले व्यक्ति को।”
शिवसेना नेता संजय राउत ने भी पत्रकारों से बातचीत में कहा था, “नितिन गडकरी मोदी कैबिनेट के अहम नेता और काबिल मंत्री हैं। देश में उनका काम दिख रहा है, वह भविष्य के नेता हैं।”
साल 2017 में एक बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने नितिन गडकरी को ईमानदार नेता बताया था और कहा था कि वह परिवहन क्षेत्र में आने वाली अधिकतर समस्याओं को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।