यूपी को मिली एक और वंदेभारत, गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत ट्रेन शुरू

दो राज्यों उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ेगी यह ट्रेन , 11 स्टेशनों पर स्टॉपेज

गोरखपुर : गोरखपुर से पटना तक वंदे भारत (Gorakhpur Patna Vande Bharat) का परिचालन 20 जून को शुरू हो सकता है। यह बगहा वासियों के लिए भी खुशखबरी है। दरअसल, एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पत्र को लेकर दावा किया जा रहा है को गोरखपुर-पटना वंदे भारत को बगहा में भी स्टॉपेज मिला है।

रेल परामर्शदात्री समिति सदस्य व जदयू के वरिष्ठ नेता राकेश कुमार सिंह ने रेल मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के बारे में कहा कि वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से चलकर पाटलिपुत्र स्टेशन तक जाएगी। यह गाड़ी गोरखपुर से चलकर कप्तानगंज जंक्शन, बगहा, नरकटियागंज जंक्शन, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर जंक्शन, हाजीपुर, पाटलिपुत्र रुकेगी।

26501/26502 वंदे भारत ट्रेन का यह नंबर जारी हुआ है। बगहा में वंद भारत ट्रेन का दो मिनट का ठहराव है। उन्होंने बताया कि सांसद सुनील कुमार के प्रयास से इतना बड़ा काम संभव हो पाया है।

ट्रेन के ठहराव को लेकर रेलमंत्री से मिले थे सांसद
बीती सोमवार को वाल्मीकिनगर लोकसभा के सांसद सुनील कुमार वंदे भारत के ठहराव को लेकर दिल्ली में रेलमंत्री से मिले थे। जिस पर रेल मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था और रेल अधिकारियों से बात की थी।

सांसद ने रेल मंत्री को दिए ज्ञापन में लिखा था कि उत्तर प्रदेश व नेपाल के यात्रियों के अलावा बड़ी संख्या में यात्री बगहा स्टेशन से जाते हैं। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व व प्रमुख मंदिर इस क्षेत्र में होने के नाते पर्यटकों की संख्या भी आती है। राजस्व के मामले में भी बगहा का प्रमुख स्थान है। ऐसे में वंदे भारत ट्रेन का ठहराव आवश्यक है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button