उत्तराखंड सरकार द्वारा पहाड़ों में नए शहरों की योजना!
पर्वतीय क्षेत्रों से हो रहे पलायन रोकने और आर्थिक विकास की योजना के निर्देश

देहरादून : उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के गांवों से निरंतर हो रहे पलायन को थामने की कड़ी में सरकार ने पहाड़ों में नए शहर विकसित करने के लिए कसरत शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पौड़ी जिले के अंतर्गत बिल्वकेदार (श्रीनगर) में नया शहर बसाने की योजना है।
आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के अनुसार इस संबंध में उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया है कि वह इसी माह कंसल्टेंट के चयन की प्रक्रिया पूरी कर नए शहर की महायोजना व माडल तैयार कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करे।
आवास विभाग के माध्यम से पर्वतीय क्षेत्र में नए शहरों की परिकल्पना पर कार्य किया जा रहा है। इसके लिए विधानसभा के बजट सत्र में उत्तराखंड नगर एवं ग्राम नियोजन तथा विकास अधिनियम में संशोधन विधेयक पारित कराया गया था। इसी कड़ी में अब उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण ने विस्तृत अध्ययन के उपरांत पहाड़ में नए शहरों की स्थापना की दिशा में कदम बढ़ाए हैं।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में जनसंख्या के बढ़ते दबाव को देखते हुए पर्वतीय क्षेत्रों में नए शहरों की तरफ कदम बढ़ाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राज्य में नई टिहरी के बाद अन्य कोई नया शहर अब तक नियोजित रूप से नहीं बन सका है।
उन्होंने कहा कि अब आवास विभाग के माध्यम से नए शहर की परिकल्पना कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस कड़ी में बिल्वकेदार में नया शहर स्थापित करने की योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्र में भी नए शहर की स्थापना के लिए भूमि चयन की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।