वाराणसी जैन समाज बनवाएगा पक्षियों का अस्पताल
विश्वनाथ धाम से 10 KM की परिधि में मांस- मदिरा निषेध की मांग

वाराणसी: दिगंबर जैन मंदिर में 501 पक्षियों को मुक्त कराया गया है। जैन समाज की ओर से अब सारनाथ में पक्षियों का अस्पताल बनवाया जाएगा। वहीं प्रदेश शासन से काशी विश्वनाथ मंदिर से 10 किलोमीटर की परिधि में मांस-मदिरा निषेध करने की मांग की गई है।
जैन समाज की ओर से सारनाथ में पक्षियों का अस्पताल बनवाया जाएगा। रविवार को इसकी घोषणा नरिया स्थित दिगंबर जैन मंदिर में जैन समाज के अध्यक्ष आरसी जैन ने की। भगवान महावीर जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित आज का युग और भगवान महावीर का संदेश विषयक संगोष्ठी के दौरान 501 पक्षियों को मुक्त कराया गया।
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि भगवान महावीर का संदेश जियो और जीने दो अत्यंत सार्थक है। जीने का हक सभी जीवों को है। श्री दिगंबर जैन समाज काशी के उपाध्यक्ष राकेश जैन ने प्रदेश शासन से काशी को मांस और मदिरा से मुक्त करने की मांग की। काशी विश्वनाथ धाम से 10 किलोमीटर की परिधि में मांस मदिरा को निषेध करने की मांग की।
राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने जैन समाज की मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि जैन समाज के अध्यक्ष आरसी जैन ने सारनाथ में पक्षियों का अस्पताल बनाने का वचन दिया। इस दौरान डॉ. फूलचंद जैन प्रेमी, प्रो. अशोक कुमार जैन, प्रो. कमलेश कुमार जैन ने विचार व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि का स्वागत राकेश जैन व पवन कुमार जैन ने किया। अतिथियों का स्वागत विवेकानंद जैन और धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद बागड़ा ने किया। इस अवसर पर प्रतीक जैन ,अजीत जैन, अशोक कुमार जैन, अभिषेक कुमार जैन उपस्थित रहे।