बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, पांचवे चरण में 57.40% मतदान!

लद्दाख में भी जनता ने खुलकर मतदान किया

नई दिल्ली: सात चरणों में आयोजित लोकसभा चुनाव के 20 मई को 5वें चरण में हुआ मतदान एक बार फिर से 2019 की तुलना में कम रहा। इस बार शाम 7 बजे तक आठ राज्यों की 49 लोकसभा सीटों के लिए 57.40 फीसदी मतदान हुआ। जो की 2019 में हुए 62.01 की तुलना में काफी कम रहा। हालांकि, आयोग का कहना है कि यह आंकड़े अंतिम नहीं है। जैसे-जैसे दूर-दराज स्थित पोलिंग स्टेशनों से मतदान के आंकड़े आते रहेंगे। वैसे-वैसे इस टर्नआउट में बढ़ोतरी होती रहेगी। लेकिन खबर लिखे जाने तक यह टर्नआउट काफी कम था।

इस चरण में सबसे कम महाराष्ट्र में हुआ मतदान
चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, 20 मई को आठ राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान में सबसे फिसड्डी महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश राज्य रहे। जहां सबसे कम मतदान हुआ। हर बार की तरह इस बार भी सबसे अधिक वोटिंग टर्नआउट में पश्चिम बंगाल टॉप पर रहा। इसके बाद सबसे अधिक वोटिंग होने में दूसरे नंबर पर लद्दाख और तीसरे पर झारखंड राज्य रहा।

हालांकि, जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट पर इस चरण में आठ राज्यों की 49 लोकसभा सीटों की तुलना में कम मतदान हुआ। लेकिन इसके बावजूद इस सीट ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया। भारतीय चुनाव आयोग ने बताया कि 1989 के लोकसभा चुनाव से अब तक इस सीट पर सबसे अधिक रिकॉर्ड 54.21 फीसदी मतदान हुआ है। जो की बारामूला सीट पर 1989 से 2019 तक हुए आठ लोकसभा चुनावों में इस बार सबसे अधिक रहा है।

5वें चरण के लिए हुए मतदान में एक अलग ट्रेंड देखने को मिला। इसमें मतदान होने की शुरुआत से ही महाराष्ट्र और बिहार राज्य पीछे ही चलते रहे। जबकि टॉप पर पश्चिम बंगाल रहा। इनमें सुबह से लेकर शाम तक कोई बदलाव नहीं आया। बस सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक इससे आगे लद्दाख आया। वरना, पूरे समय पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक वोटिंग होती रही। हालांकि, लद्दाख ने सबसे अधिक मतदान होने का रिकॉर्ड बनाने का काफी प्रयास किया था। लेकिन वह नंबर-2 पर ही रहा।

आंकड़ों पर गौर करें तो सबसे कम मतदान होने के रूप में महाराष्ट्र रहा। जहां सबसे कम वोटिंग होने के दूसरे नंबर पर रहने वाले राज्य बिहार से करीब चार फीसदी कम मतदान हुआ। यहां भी देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली बॉलीवुड नगरी मुंबई में कमोबेश महाराष्ट्र की अन्य सीटों की तुलना में कम मतदान हुआ। महाराष्ट्र में सबसे कम 41.70 फीसदी वोटिंग कल्याण सीट पर हुई। दूसरे नंबर पर मुंबई साउथ रहा, जहां 44.63 फीसदी वोट पड़े। सबसे अधिक हीरो-हीरोइन रहने वाली सीट मुंबई नॉर्थ सेंट्रल में भी कम वोटिंग हुई। इस सीट पर 47.46 फीसदी ही वोट पड़े। जो की महाराष्ट्र की 13 सीटों में 8वें नंबर पर रही।

वैसे, उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट पर 52.03 फीसदी मतदान हुआ। जो की 5वें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर हुई वोटिंग में सबसे कम वोटिंग होने के रूप में दूसरे नंबर पर रही। यूपी में सबसे कम वोटिंग गोंडा सीट पर हुई। जबकि सबसे अधिक बाराबंकी। सभी आठ राज्यों की 49 लोकसभा सीटों में पश्चिम बंगाल की आरामबाग लोकसभा सीट रही। जहां इस चरण में सबसे अधिक 7690 फीसदी वोटिंग हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button