अतीक अहमद का नाम लिए बिना अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के धरने में पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी सरकार की नीतियों पर अपनी बात रखी और आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल लोगों को डरा रहा है.

इस दौरान अखिलेश ने बिना अतीक अहमद का नाम लिए योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला.
अखिलेश यादव ने कहा कि लोगों पर जानलेवा हमला करना स्वस्थ लोकतंत्र का परिचय नहीं हो सकता. कन्नौज सांसद ने कहा कि बुलडोजर के कल्चर को हम समाजवादी लोग कभी स्वीकार नहीं कर सकते.जो डराने वाले लोग हैं वो बहुत दिन तक सत्ता में नहीं रहते हैं

यूपी के संदर्भ में अखिलेश ने कहा कि वहां भी बुलडोजर चलते हैं. हमने फेक एनकाउंटर देखे. दश के बड़े चैनल लाइव थे और किसी की पुलिस कस्टडी में जान चली गई. सपा प्रमुख ने कहा कि BJP को जनादेश को समझ लेना चाहिए. कांवड़ को लेकर UP में क्या हुआ हमने देखा और सरकार को पीछे हटना पड़ेगा.

बजट पर बोले अखिलेश यादव
रेड्डी के धरने में पहुंचे सपा प्रमुख ने बजट 2024 पर भी बात की. उन्होंने कहा कि हम किसी को पैकेज देने के खिलाफ नहीं है लेकिन उत्तर प्रदेश को यह पैकेज क्यों नहीं दिया जा रहा. उत्तर प्रदेश के खिलाफ भेदभाव क्यों? जो हाईवेज आप बिहार को दे रहे हैं वह उत्तर प्रदेश को भी दिए जा सकते हैं. उत्तर प्रदेश में जो बाढ़ आती है उसके लिए नेपाल से बातचीत करना जरूरी है उत्तर प्रदेश के साथ भेदभाव क्यों?

कन्नौज सांसद ने कहा कि ये सरकार किसको पैकेज दे रहे हैं ये देखिए, सरकार बचाने के लिए पैकेज दिए जा रहे हैं. उप्र को क्यों नहीं पैकेज नहीं मिल रहा है. अगर बिहार में बाढ़ रोकना है तो नेपाल से बात करना होगा तो उप्र को साथ रखना होगा, बिहार में हाईवे हनेगें तो उप्र को उससे जोड़ेगें तो ज्यादा बेहतर रहेगा. हम तो पैकेज मांगते हैं नौजवानों के लिए, ये तो पैकेज से सरकार बना रहे हैं.

Related Articles

Back to top button