सपा सरकार बनने पर यूपी में महिलाओं को मिलेंगे 3000 रु. महीना… अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान

समाजवादी पार्टी 2027 के चुनाव में बडे पैमाने पर महिला को चुनाव लड़ाएगी

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को महिला विंग के साथ विशेष बैठक कर आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने राज्य की मौजूदा कानून- व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर करारा हमला बोला है।

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में पुलिस प्रशासन निष्पक्ष रूप से काम नहीं कर रहा। आज पुलिस पुलिसिंग नहीं कर रही, बल्कि राजनीतिक प्रबंधन कर रही है। यही कारण है कि यूपी में कानून व्यवस्था पर चर्चा करना अब बेमानी हो गया है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में सबसे ज़्यादा अत्याचार और उत्पीड़न महिलाएं ही झेल रही हैं और यह सब मौजूदा सरकार में हो रहा है।

इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है. सपा चीफ अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉनफ्रेंस में ऐलान किया है कि आने वाले समय में सपा की सरकार बनेगी तो स्त्री सम्मान योजना चालू किया जायेगा. समाजवादी सरकार आएगी तो गरीब महिला को 3000 रुपया दिया जाएगा.

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार में महिला और बेटी के साथ अन्याय हो रहा है, पुलिस के द्वारा झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं. सबसे ज्यादा शोषण महिला के साथ बीजेपी सरकार में हो रहा है. समाजवादी पार्टी 2027 के चुनाव में बडे पैमाने पर महिला को चुनाव लड़ाएगी. चुनाव आयोग बीजेपी के दबाव में काम करती है.

बीजेपी पर ज़मीन कब्जे और मंदिर तोड़ने के आरोप
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी अपने करीबी लोगों को लाभ देने के लिए ज़मीनों पर अवैध कब्ज़े कर रही है। वृंदावन में देखिए, कितने आंदोलन चल रहे हैं। अयोध्या के लोगों को इन्होंने धोखा दिया, इसलिए वहां हार का सामना करना पड़ा। वाराणसी में कई मंदिर तोड़े गए, जो अब तक किसी भी सरकार ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी पढ़ाई और सवाल पूछने से डरती है। ये लोग नहीं चाहते कि कोई इनसे सवाल करे क्योंकि पढ़ा-लिखा इंसान सवाल करता है। अखिलेश यादव ने राज्य के ऊर्जा मंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें इसीलिए ऊर्जा मंत्री बनाया गया ताकि बिजली का निजीकरण किया जा सके। ये फैसला जनहित में नहीं है, बल्कि पूंजीपतियों के हित में है।

ईरान-इजराइल तनाव पर अखिलेश ने दी प्रतिक्रिया
वहीं ईरान-इजराइल तनाव पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “दुनिया देखती है कि बुरे वक्त में आप किसके साथ खड़े हैं. अगर आप अपने उस दोस्त के साथ नहीं खड़े हैं, जिसने कभी आपका भला किया हो, तो यह विदेश नीति के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात है.

कुंभ में इनकी पोल खुल गई- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कुंभ हादसे और काले धन का जिक्र कर बीजेपी पर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि कुंभ में इनकी पोल खुल गई, इन्होंने मौत का आकंड़ा भी छिपाया. बीजेपी के लोग चाहते थे कि कोई घटना पहले जो हुई है उससे ज्यादा संख्या न हो, इसकी वजह से संख्या छिपाई जा रही थी. अखिलेश ने कहा कि दुनिया का पहला उदाहरण होगा कि काला धन पुलिस लेकर जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button