योगी का कायल हुआ पाक, पाकिस्तानी संसद में गूंजा यूपी का नाम

पाकिस्तानी सांसद ने कहा- उत्तर प्रदेश की आर्थिक स्थिति पाकिस्तान से बेहतर

इस्लामाबाद : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सूबे को ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जब बात भारत के सबसे प्रभावशाली राज्यों की आती है तो उसमें यूपी का नाम जरूर आता है। उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां पर्यटन को तेजी से बढ़ावा मिल रहा है वहीं दूसरी तरह धार्मिक क्षेत्र पर भी सरकार का फोकस है। योगी की लोकप्रियता भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। पाकिस्तान जैसे देश भी अब यूपी के कायल हो गए हैं। एक पाकिस्तानी सांसद ने पार्लियामेंट में यूपी की अर्थव्यवस्था की जमकर तारीफ की है। आइए बताते हैं कि सांसद ने क्या कुछ कहा।

पाकिस्तानी सांसद ने की जमकर तारीफ
संसद में बोलते हुए पाकिस्तानी सांसद ने कहा कि पाकिस्तान का कुल बजट 62 बिलियन है वहीं भारत के एक अकेले उत्तर प्रदेश का बजट 97 बिलियन है। इसके अलावा पाकिस्तान का टोटल रेवेन्यू 50 बिलियन है, वहीं अकेले यूपी का रेवेन्यू 80 बिलियन है। सांसद ने कहा कि हमारा टैक्स रेवेन्यू उनके टैक्स रेवेन्यू से करीब 16 बिलियन कम है। ये कोई पहला मौका नहीं है जब योगी मॉडल की तारीफ पड़ोसी मुल्क में की गई हो इससे पहले भी कई बार योगी सरकार की तारीफ हो चुकी है।

सोशल मीडिया पर वायरल
पाकिस्तानी सांसद का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर कई मजेदार कमेंट भी आए हैं एक ने लिखा कि और इनको कश्मीर चाहिए. वहीं एक यूजर ने लिखा कि एक पाकिस्तानी सांसद ने खुद माना कि पाकिस्तान का बजट और राजस्व अकेले उत्तर प्रदेश से भी कम है. अकेले उत्तर प्रदेश पूरे पाकिस्तान से भारी है. एक कमेंट में लिखा गया कि यह अहंकार की बात नहीं है, यह भारत की बढ़ती ताकत को स्वीकार करने और स्थिर शासन, पैमाने और आर्थिक सुधारों के महत्व को समझने की बात है. एक और यूजर ने लिखा कि अभी भी कुछ पाकिस्तानियों को ये बात समझ नहीं आ रही, तुम्हारा बाप भारत है, जितनी जल्दी समझ लेंगे उतना अच्छा होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button