सड़क दुर्घटना के घायलों को 1.5 लाख तक का इलाज फ्री!
30,000 अस्पतालों में मिलेगा फ्री 7 दिन तक का इलाज फ्री, इसके बाद पैसा खर्च करना पड़ेगा

कैशलेस ट्रीटमेंट की स्कीम शुरू, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का नोटिफिकेशन जारी
नई दिल्ली : नई दिल्ली। सरकार ने पूरे देश में सड़क दुर्घटना में घायल लोगों के लिए कैशलेस इलाज की स्कीम शुरू कर दी है। इसका फायदा लोगों को काफी होने वाला है। इसके तहत सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अपने जेब से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे 5 मई 2025 से लागू कर दिया गया है। इस स्कीम के तहत सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को 1.5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। इसके बारे में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने एक नोटिफिकेशन जारी करके बताया है। आइए जानते हैं कि इस स्कीम से लोगों को कितना फायदा मिलेगा?
गौरतलब है कि यह योजना वर्ष 2019 में मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन के तहत शामिल की गई थी, लेकिन पांच वर्षों तक इसे नोटिफाई नहीं किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में सड़क परिवहन मंत्रालय को फटकार लगाते हुए इसे अधिसूचित करने के लिए अंतिम समयसीमा तय की थी. सरकार ने अब इस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने के लिए वित्त वर्ष 2025-26 में 272 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है.
कौन होगा कैसलेस इलाज का हकदार
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के नोटिफिकेशन के मुताबिक, अगर कोई सड़क हादसा मोटर वाहन की वजह से होता है तो उसमें घायल व्यक्ति का इलाज 2025 कैशलेस ट्रीटमेंट ऑफ रोड एक्सीडेंट विक्टिम्स स्कीम के तहत किया जाएगा. हादसा चाहे किसी भी सड़क पर हुआ हो, सरकार द्वारा नामित अस्पताल उसका इलाज करेगा. इसके लिए घायल को किसी तरह का कोई पेमेंट करने की जरूरत नहीं होगी.
कितना और कैसे मिलेगा इलाज?
> सरकार के इस स्कीम का नाम 2025 कैशलेस ट्रीटमेंट ऑफ रोड एक्सीडेंट विक्टिम्स स्कीम है। इसके तहत हर तरह के सड़क हादसे में घायल व्यक्ति का 1.5 लाख रुपये तक का इलाज करवाया जाएगा। इस स्कीम के तहत इलाज केवल 7 दिनों के लिए होगा। इसका यह मतलब है कि अगर आपको हादसे के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया, तो पहले 7 दिनों तक का इलाज फ्री में किया जाएगा।
> सड़क हादसे में घायलों का इलाज उन अस्पतालों में किया जाएगा, जिन्हें सरकार ने चुने हैं। अगर आप किसी और अस्पताल में इलाज के लिए जाते हैं, तो वहां पर सिर्फ स्टेबलाइज़ेशन ही इस स्कीम के तहत होगा और वो भी कुछ खास गाइडलाइन के हिसाब से होगा।
क्या फायदा होगा?
> इस स्कीम के शुरू होने के बाद हादसे के बाद घायल को इलाज को लेकर होने वाले पैसे की टेंशन नहीं होगी। इसके तहत अब 1.5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री में मिलेगा।
> हादसे के तुरंत बाद अस्पताल में भर्ती होने के बाद शुरू के 7 दिन तक का इलाज फ्री में किया जाएगा, जो इमरजेंसी में बहुत काम आएगा।
> सरकार के चुने यानी डेजिग्नेटेड अस्पतालों में पूरा इलाज किया जाएगा, लेकिन बाकी जगहों पर बेसिक इलाज ही मिलेगा।
> इस स्कीम में सिर्फ मोटर वाहन से होने वाले हादसों पर लागू है। अगर हादसा किसी और वजह से हुआ, तो इसका लाभ नहीं मिलेगा।
> 7 दिन से ज्यादा इलाज करवाने पर आपको उसके लिए पैसे खर्च करना पड़ेगा।