इजरायल-हमास युद्ध विराम पर प्रस्ताव! भारत समेत 13 देशों ने बनाई दूरी

संयुक्त राष्ट्र : इजरायल हमास युद्ध के बीच United Nations Human Rights Council (UNHRC)ने अधिकृत फिलिस्तीनी क्षेत्र में मानवाधिकार की स्थिति पर एक प्रस्ताव अपनाया है। शुक्रवार को लाए गए इस प्रस्ताव पर इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर तत्काल युद्धविराम की बात कही गई।
UNHRC के प्रस्ताव में यह भी मांग की गई थी कि युद्ध में गाजा पट्टी पर इजरायल की ओर से अवैध नाकेबंदी को तत्काल हटा लिा जाए। परिषद की ओर से पूर्वी यरुशलम सहित फिलिस्तीनी में ह्यूमन राइट्स की स्थिति और जवाबदेही तय करने के लिए ये प्रस्ताव लाया गया था। प्रस्ताव को लेकर कुल 13 देशों ने मतदान में भाग नहीं लिया जबकि 28 देशों ने इसका समर्थन किया। वहीं छह देशों ने प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में इजरायल के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया. ऐसा माना जा रहा है कि इस्लामिक सहयोग संगठन की तरफ से इजरायल के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा ये प्रस्ताव पेश किया गया है. इस प्रस्ताव में ऐसा कहा गया है कि इजरायल गाजा में मानवता के खिलाफ जाकर अपराध कर रहा है. इस प्रस्ताव के पक्ष में 28 देशों ने अपना मत रखा. वहीं भारत समेत 13 देशों ने इस प्रस्ताव पर किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इसके अलावा 6 देश ऐसे भी थे जिन्होंने इस प्रस्ताव को गलत बताया और इसके खिलाफ अपना मत दिया.
आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में कुल मिलाकर 47 देश शामिल हैं. ये सभी देश लोकतंत्र और मानवाधिकार की बात करते हैं. इजरायल के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव में कहा गया कि सभी देशों को इजरायल में किसी भी तरह से हथियारों और सभी सैन्य उपकरणों के ट्रांसफर को बंद कर देना चाहिए. तभी ये युद्ध रुक सकता है और मानवा अधिकारों का दुरुपयोग भी रुक पाएगा.
इस्लामिक देशों ने गाजा में हमास संग चल रही जंग को लेकर की आलोचना
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने इजरायल के खिलाफ ये प्रस्ताव यूएन में पेश किया है. वहीं ओआईसी का संगठन इजरायल को दोषी साबित करना चाहता है. पाकिस्तान के साथ-साथ दुनिया के सभी इस्लामिक देशों ने इजरायल की आलोचना की है. उनके मुताबिक इस युद्ध में मासूम फिलिस्तीनियों को जान गंवानी पड़ रही है.
UNHRC ने पूर्वी यरुशलम सहित अधिकृत फिलिस्तीनी क्षेत्र में मानवाधिकार की स्थिति और जवाबदेही और न्याय की व्यवस्था कायम करने के लिहाज एक प्रस्ताव पारित किया है। इसे लेकर इंटर गवर्नमेंटल बॉडी ने एक्स पर एक पोस्ट यह जानकारी साझा की है।
UNHRC प्रस्ताव के पक्ष में बांग्लादेश, ब्राजील, चीन, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, मालदीव, कतर और दक्षिण अफ्रीका मतदान किया है। वहीं अमेरिका ने पांच अन्य देशों के साथ इजरायल और फिलिस्तीन प्रस्तावों के खिलाफ वोटिंग की है।