उत्तराखंड CBSE Result 2025 : 12वीं में टॉपर बनीं तेजस्विनी
10वीं में अस्मिता परिहार ने टॉप किया

हल्द्वानी : CBSE 2025 Results: मेहनत, लगन संग लक्ष्य निर्धारित कर किया गया कार्य हमेशा स्वर्णिम फल देता है। पुरानी कमियों से मिली सीख सफलता की राह में मददगार होती है।
इंटरमीडिएट में 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉप करने वालीं डीएवी स्कूल की छात्रा तेजस्विनी चुफाल के शानदार प्रदर्शन के पीछे यही सूत्र रहे हैं।
हाईस्कूल में उन्हें 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे और विद्यालय में तीसरे स्थान पर रही थीं। कुछ कर गुजरने की इच्छा शक्ति और पिछली कमियाें में सुधार कर जबरदस्त उछाल मारी। अब उनका अगला लक्ष्य भारतीय विदेश सेवा में जाना है।
तेजस्विनी के पिता दीपक चुफाल व्यापारी हैं और माता प्रभा चुफाल गृहिणी हैं। उन्होंने मानविकी स्ट्रीम से इंटर किया है। उन्हें अंग्रेजी, इतिहास और भूगोल में 99-99 अंक प्राप्त हुए हैं। राजनीति विज्ञान और ललित कला में 100-100 अंक मिले हैं।
10वीं में एक नाव चालक की बेटी अस्मिता परिहार ने टॉप किया
इस बीच उत्तराखंड के नैनीताल से एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है. जहां सीबीएसई कक्षा 10वीं में एक नाव चालक की बेटी अस्मिता परिहार ने 10वीं की परीक्षा में 98.6% अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है. अस्मिता की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है.
नैनीताल के मल्लीताल स्थित सनवाल स्कूल की छात्रा अस्मिता ने अंग्रेजी में 91, हिंदी में 97, गणित में 99, विज्ञान में 100, सामाजिक विज्ञान में 97 और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 100 अंक प्राप्त किए. कुल मिलाकर अस्मिता ने 98.6% अंक प्राप्त कर नैनीताल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है.