बदायूं: भजनों पर आपत्ति के बाद कांवड़ियों पर हमला, चार घायल

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू

बदायूं (UP) : जत्थे में भजनों से नाराज कुछ लोगों ने शनिवार रात कांवड़ियों पर हमला कर दिया। इसमें चार कांवड़िया घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। गांव में तनाव होने से फोर्स तैनात कर दी गई है।

अमन, देशराज, देव, सुनील, अवनीश और प्रवेश समेत करीब 20-25 युवक जल भरने कछला जा रहे थे। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लगे साउंड सिस्टम में भजन बज रहे थे। दूसरे मुहल्ले में पहुंचे तो अनुसूचित जाति के कुछ लोगों ने भजनों पर आपत्ति जताते हुए रास्ता रोक दिया। उन्होंने कहा कि भगवान के भजन नहीं बल्कि संविधान के गीत लगाओ। इसी बहस में आरोपित हमलावर हो गए।

भजनों पर आपत्ति, कांवड़ियों से मारपीट
उन्होंने पत्थर व डंडों से प्रहार कर अमन, देवराज, देव और सुनील को घायल कर दिया। विवाद की सूचना पर दो थानों की फोर्स पहुंची तब कांवड़ियों का जत्था गांव से रवाना किया जा सका। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपितों की दूसरे मुहल्ले के लोग जत्था देखने आए थे, उसी दौरान विवाद हुआ। मारपीट के आरोपितों की तलाश कराई जा रही है।

डीएम ने किया कांवड़ियों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण
बदायूं के जिलाधिकारी अवनीश राय ने शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज चौराहे पर बनाए गए पुलिस सहायता केंद्र का निरीक्षण कर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व पुलिस अधिकारियों को कांवड़ियों से बेहतर व्यवहार करने के लिए कहा। उन्होंने एसएसपी के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण भी किया।

डीएम अवनीश राय ने कहा कि कांवड़ियों की सुरक्षा व उनके मार्ग को सुगम बनाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी पूरी तत्परता व गंभीरता के साथ अपने दिए गए दायित्वों का निर्वहन करें।

Related Articles

Back to top button