संदेशखाली में बड़ी संख्या में पिस्तौल-कारतूस और गोलाबारूद बरामद
एक बम निरोधक रोबोट ने घर निकाला एक बड़ा थैला

कोलकाता(पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हमला करने के मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को दो परिसरों में रेड मारी। यहां सीबीआई को बड़ी संख्या में देसी और विदेशी पिस्तौल, रिवॉल्वर, सरकारी रिवॉल्वर, कारतूस और गोलाबारूद बरामद हुए। यहां आरोपी शेख शाहजहां के ठिकानों पर तलाशी के दौरान ईडी टीम पर हमला किया गया था। इस मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीबीआई को मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए थे।
सीबीआई ने बताया कि इस मामले में सीआरपीएफ को साथ लेकर शुक्रवार को दो ठिकानों पर रेड मारी गई। इसमें एक पुलिस रिवॉल्वर, तीन विदेशी रिवॉल्वर, दो देसी-विदेशी पिस्तौल, 348 कारतूस बरामद किए गए हैं। सीबीआई ने बताया कि इस मामले में जांच के दौरान इनपुट मिला था कि ईडी टीम का जो सामान गायब है, वह उत्तर 24 परगना के संदेशखाली निवासी शेख शाहजहां के एक सहयोगी के घर पर छिपाए गए हैं।
मिली जानकारी पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने सीआरपीएफ की टुकड़ी को साथ लेकर शेख शाहजहां के सहयोगी और एक अन्य जगह छापेमारी की। सीबीआई ने यह भी बताया कि शेख शाहजहां से संबंधित कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। इनमें देशी बम होने का भी संदेह है। इसकी जांच एनएसजी कर रही है।
अफसरों ने बताया कि संदेशखली के सरबेरिया में कार्रवाई के लिए सीबीआई के साथ एनएसजी कमांडो और सीआरपीएफ के जवानों की खेप उतारनी पड़ी। दिन भर ताबड़तोड़ तलाशी अभियान चलाया गाय। तृणमूल कांग्रेस ने इस सर्च अभियान को लोकसभा चुनावों के साथ एक राजनीतिक नाटक करार दिया है। उन्होंने कहा, ‘वे संदेशखली मुद्दे को जीवित रखना चाहते हैं। यह मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए एक सुनियोजित साजिश और नाटक है। प्रभाव सीधे दिल्ली से पड़ रहा है।’ पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि पुलिस को अधिक सावधान रहना चाहिए।
ईडी अधिकारियों पर 5 जनवरी को हुए हमले की जांच कर रही सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम ग्राम पंचायत सदस्य के रिश्तेदार अबू तालेब मोल्लाह के मलिकपारा स्थित आवास पर गई। उन्होंने कहा, ‘हमें जानकारी मिली थी कि 5 जनवरी को तलाशी के दौरान ईडी अधिकारियों के खोए गए सामान एक घर के अंदर छिपे हो सकते हैं। मुल्ला सरबेरिया-अघराटी ग्राम पंचायत के वरिष्ठ टीएमसी सदस्य हाफिजुल खान का बहनोई है।
एनएसजी की टीम दोपहर करीब 3 बजे पहुंची और एक बम निरोधक रोबोट तैनात किया। मशीनीकृत हाथों से लैस रोबोट ने घर से एक बड़ा थैला निकाला और उसे एक सुरक्षित क्षेत्र में रखा। एनएसजी के अधिकारियों को एक कोल्ट आधिकारिक पुलिस और एक विदेशी निर्मित पिस्तौल सहित पांच रिवॉल्वर मिलीं। इसके अलावा, अलग-अलग क्षमता के 348 कारतूस और गोलियां घर के नीचे दबी हुई मिलीं। अधिकारियों को निलंबित टीएमसी नेता शेख शाहजहां से संबंधित कुछ दस्तावेज भी मिले हैं।