गोविंदा ने 37 साल पुराने गाने.

नई दिल्ली: डांस के मामले में कोई गोविंदा का हाथ नहीं पकड़ सकता. वो जब मंच पर आते हैं इस बात को साबित कर जाते हैं. गाने के हर एक बोल पर गोविंदा के एक्सप्रेशन अलग ही होते हैं. आप उनके चहरे पर हो रही हर हलचल से समझ सकते हैं कि वो अपने गाने और डांस को कितना इंजॉय कर रहे हैं. फिलहाल हम आपको गोविंदा का एक ऐसा ही वीडियो दिखाने वाले हैं. यही वजह है कि उनके डांस की तारीफ के कसीदे पढ़े जा रहे हैं. दरअसल गोविंदा का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गोविंदा किसी टीवी शो पर एक्ट्रेस नीलम के साथ डांस परफॉर्म करते दिख रहे हैं.
37 साल पुराने गाने पर वही डांस
गोविंदा इस वीडियो में एक्ट्रेस नीलम के साथ 37 पहले आई फिल्म खुदगर्ज के गाने ‘मय से मीना से ना साकी से’ पर जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं. गोविंदा को देखकर तो यूं लग रहा है कि जैसे उन्हें अपने सभी गाने और स्टेप्स जुबानी याद हों. कोई कह नहीं सकता की ‘हीरो नंबर 1’ अपने इतने साल पुराने गाने पर भी उसी एनर्जी से डांस करते दिख रहे हैं. गोविंदा को देख शिल्पा शेट्टी भी अपनी सीट से उठकर डांस करने लगीं. यही है गोविंदा का जादू.