दिल्ली एनसीआर में जल्द चलेगी एयर पॅाड टैक्सी

जानिए - स्पीड, किराया और रूट स्टेशन

दिल्लीः नॉएडा समेत एनसीआर की ट्रैफिक की समस्या अब खत्म होने वाली है. क्योकि नॉएडा में बहुत जल्द की शुरुआत होने वाली है. एनसीआर (नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद) के नॉएडा में यह देश का पहला ।पत च्वक ज्ंगप सर्विस की शुरुआत की जा रही है. यह ।पत च्वक ज्ंगप प्रोजेक्ट दिल्ली और एनसीआर का एक रोमांचक योजना है जो भारत की यातायात प्रणाली का नया रूप प्रदान करेगा. यह एक उत्कृष्ट उदाहरण है कि तकनीकी उन्नति कैसे लोगों की जीवन को सुगम और आसान बना सकती है।

नॉएडा में शुरू होने वाली यह आधुनिक ।पतच्वक ज्ंÛप नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नवनिर्माण को तैयार फिल्म सिटी नॉएडा के बिच चलाई जाएगी. इसको शुरू करने के लिए यमुना प्राधिकरण तेजी से इसपर काम कर रही है. इस शानदार यातायात के साधन के मध्यम से एक दिन में करीब 30 हजार लोग एक जगह से दुसरे जगह जा सकेंगे.

इस Air Pod Taxi कॉरिडोर के लम्बाई 14.6 किलोमीटर की होगी. जिसमे कुल 12 स्टेशन बनाये जायेंगे. स्टेशन को दो मंजिला बनाया जायेगा. पहले मंजिले पर यात्री को आने-जाने , स्टेशन पर बैठने बाकि सभी सुविधाए की जाएगी. और दूसरी मंजिल पर च्वक ज्ंÛप का आवागमन होगा.

ये प्रोजेक्ट कई फेज में पूरा किया जायेगा. पहले चरण में कुल 101 पोड टैक्सी चलने का प्लान है. इसकी अधिकतम स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है. जानकारी के अनुसार एक वयक्ति को यात्रा करने में 8 रुपया प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा.

Air Pod Taxi की यात्रा मेट्रो से थोड़ी महंगी होगी लेकिन इसका सफर काफी समय की बचत, आरामदायक यात्रा, और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी वाला होगा. इससे ट्रैफिक भी कम होगा और यातायात की स्थिति में सुधार होगा. इसके चल जाने से मेट्रो के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे।
इस एयर पोड टैक्सी नॉएडा में एक बार में एक टैक्सी में 10 यात्रा कर पाएंगे. जिससे धक्कामुक्की की कोई विकल्प नहीं होगी. बता दें की इसे 2026 तक पूरा कर लिए जाने का प्लान है. इसको बनाने में कुल 641.53 करोड़ का खर्च होने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button