मीसा भारती के बयान पर भड़के बिहार के उप CM विजय सिन्हा

कहा- चपरासी क्वार्टर से महलों के राजा कैसे बन गए, सभी का हिसाब देना होगा

पटना: राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी और पाटलिपुत्र से महागठबंधन प्रत्याशी मीसा भारती के इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री और भाजपा नेताओं के जेल में होने वाले बयान पर भाजपा भड़क गई है।

राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी और पाटलिपुत्र से महागठबंधन प्रत्याशी मीसा भारती के इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री और भाजपा नेताओं के जेल में होने वाले बयान पर भाजपा भड़क गई है। बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मीसा भारती के बयान पर कहा कि चपरासी क्वार्टर से महलों के राजा कैसे बन गए, सभी का हिसाब देना होगा।

मीसा भारती ने दिया था ये बयान
मीसा भारती ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर बोलते हैं। अब परिवारवाद पर क्यों चुप हैं। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड पर कौन जवाब देगा। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं। अगर देश की जनता का साथ मिला और इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का मौका मिल गया, तो प्रधानमंत्री सहित भाजपा के कई नेता जेल के अंदर होंगे।

‘कौन जेल में है और कौन बेल पर है, चुनाव के बाद पता चल जाएगा’
इस बयान के बाद भाजपा नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि डरे सहमे लोगों की यह आवाज निकल रही है। यही लोग हैं जो चपरासी क्वार्टर में रहते थे, आज महलों के राजा कैसे बन गए। यह मॉल हाउस से फॉर्म हाउस तक कैसे पहुंच गए, इन सब का हिसाब देना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि कौन जेल में है, कौन बेल पर है और किसका भविष्य क्या होगा, यह बस चुनाव के बाद पता चल जाएगा।

वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता अजय आलोक ने तंज कसते हुए कहा, “अरे-अरे मीसा जी… बहुत गुस्सा चढ़ रहा है, आंए बहुत गुस्सा चढ़ रहा है। अभी तो बृजवासन का फॉर्महाउस और 2-4 प्रॉपर्टी ही सीज हुई है न.. कहां से आई, ये कुबेर भगवान ने दिया होगा, ये कुबेर की कृपा तो सिर्फ लालू परिवार और उनके पुत्र-पुत्रियां पर ही बरसती हैं न।” उन्होंने कहा, “सरकार बनेगी तो प्रधानमंत्री और सब भाजपा नेता व उनके सहियोगी जेल चले जाएंगे.. अरे बाप रे बाप। क्या मंसूबे हैं क्या सपने हैं क्या मुंगेरीलाल हैं। दिन में भी ख्वाब दिखता है क्या सरकार बनने का, काम करिए। ये INDI एलायंस की जहां-जहां सरकार है, सब बीजेपी नेता को जेल में डालिए, जो-जो भ्रष्टाचार किए हुए हैं, इस देश में कानून का राज है कानून का ही चलेगा और जो भ्रष्टाचारी है वो बचेगा नहीं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button