नूपुर शर्मा को रायबरेली से चुनावी मैदान में उतारेगी BJP!
यहां कई उम्मीदवारों पर चर्चा हो रही है

लखनऊ: भाजपा अब तक यूपी में 51 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है, जबकि 24 सीटों पर नामों की घोषणा होनी है। इसी बीच सूत्रों का दावा है कि भाजपा ने नूपुर शर्मा को रायबरेली से चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। हालांकि, भाजपा नेताओं ने इस पर किसी भी टिप्पणी से इनकार कर दिया है।
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। यूपी की सियासत भी तेज हो गई है। प्रदेश में बीजेपी की तरफ से पहली सूची जारी की जा चुकी है। अब दूसरी लिस्ट में प्रत्याशियों को लेकर चर्चा है। जिन सीटों को लेकर चर्चा का बाजार गरम है, उनमें गांधी परिवार का गढ़ मानी जाने वाली रायबरेली भी है। तमाम कयासों के बीच यहां कई उम्मीदवारों पर चर्चा हो रही है, जिनमें बीजेपी की नेत्री नुपूर शर्मा का नाम भी शामिल हो गया है। नुपूर, पैगंबर को लेकर टिप्पणी के बाद विवादों के घेरे में आ गई थीं।
भाजपा की पूर्व प्रवक्ता और नेता नूपुर शर्मा सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। सूत्रों के हवाले से रायबरेली से नुपूर को टिकट दिए जाने की चर्चा होने लगी है। उनको चुनावी मैदान में उतारने की खबर वायरल होने लगी। नुपूर दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं।