कनाडा ‘सिर्फ आरोप लगाता है, सबूत नहीं देता’: जयशंकर का करारा जवाब

नई दिल्ली : कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में कनाडा लगातार भारत पर आरोप लगाता रहा है। कनाडा की तरफ से भारत की आलोचना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उसे खरी-खरी सुना दी है। विदेश मंत्री ने कहा कि कनाडा कभी भी कोई सबूत नहीं देता है बल्कि अपने यहां होने वाले अपराधों के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराता है। जयशंकर ने कहा कि खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मुद्दे पर कनाडा में जो कुछ भी हो रहा है वह ज्यादातर वहां की आंतरिक राजनीति के कारण है। इसका भारत से कोई लेना-देना नहीं है।
कनाडा ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. कनाडा के पुलिस-प्रशासन का कहना है कि गिरफ्तार किए गए लोग भारतीय मूल के हैं. इसके बाद एक बार फिर से भारत-कनाडा के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है. इस मामले को लेकर अब तक कनाडा की तमाम उकसावे वाली कार्यवाई के बावजूद भारत ने डिप्लोमेटिक चैनल से कनाडा को माकूल और करारा जवाब दिया है.
आरोप लगाया और भाग गए….
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऐसे आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कनाडा कभी भी कोई सबूत नहीं देता है बल्कि वो अपने देश में होने वाले अपराधों के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराता है. उन्होंने ये भी कहा, ‘मैंने देखा कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वो स्पष्ट रूप से किसी प्रकार की गिरोह पृष्ठभूमि वाले भारतीय हैं. हम कनाडा पुलिस द्वारा हमें उनके बारे में और अधिक जानकारी देने का इंतजार करेंगे. आम तौर पर अगर आपके पास कोई पॉलिटिकल एजेंडा नहीं है तो आप सबूत पेश करते हैं. हवा में बयानबाजी नहीं करते.’
हमें सबूत चाहिए, महज बयानबाजी कर रहा कनाडा: जयशंकर
जयशंकर ने ये भी रहा, ‘कनाडा ने हमें कभी भी कुछ भी नहीं दिया है जिससे इस मामले में भारत सरकार के शामिल होने की बात साबित होती है. हमने कनाडाई सरकार बार-बार कहा है, यदि आपके पास कुछ है तो कृपया हमें दें. जबकि वो बयानबाजी से आगे नहीं बढ़ रहे.’
गौरतलब है हरदीप सिंह निज्जर को 2020 में भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवादी घोषित किया था. निज्जर पिछले साल जून में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे स्थित एक गुरुद्वारे के बाहर मारा गया था.
‘वहां जो हो रहा वो कनाडा की इंटरनल पॉलिटिक्स’
जयशंकर ओडिशा में हैं. एक कार्यक्रम में ये सवाल – कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत की आलोचना क्यों कर रहे हैं? पूछे जाने पर जवाब देते हुए विदेश मंत्री ने कहा- ‘भारत ने 25 खालिस्तानी कार्यकर्ताओं का पूरा ब्योरा साझा करते हुए उनके प्रत्यर्पण का अनुरोध किया है, लेकिन कनाडा ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है. खासकर खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मसले पर कनाडा में जो कुछ भी हो रहा है वह ज्यादातर वहां की आंतरिक राजनीति के कारण है और इसका भारत से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है.’
भारतीय दूतावास का बयान
अपने एक बयान में, कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त, संजय कुमार वर्मा ने कहा कि भारत को मामले में गिरफ्तार भारतीय नागरिकों के संबंध में संबंधित कनाडाई अधिकारियों से नियमित अपडेट मिलने की उम्मीद है.
ये बात कनाडा को कब समझ आएगी?
कनाडा में बसने की चाहत में वहां गए खालिस्तानी और कट्टरपंथी कब इतने मजबूत हो गए कि वहां के सियासतदानों को पता तक नहीं चला. अब वो वहां कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी कर रहे हैं. कनाडा किसी को भी अपनी नागरिकता दे ये उसका निजी मामला है. लेकिन वही लोग जब खुले आम मानवता के दुश्मन बन जाएं और दूसरे देशों के मामलों में दखल देते हुए आराजकता फैलाने की कोशिश करें तो ये बात किसी भी लोकतांत्रिक देश में बर्दाश्त नहीं की जा सकती है.