CBSE बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित, केंद्रीय विद्यालय सबसे आगे
अनुष्का प्रीतम ने तोड़े सभी रिकॉर्ड...प्राप्त किए 99.2 फीसदी अंक

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए सेकेंडरी (कक्षा 10) और सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12) के लाखों स्टूडेंट्स के लिए आयोजित वार्षिक परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। बोर्ड ने हाल ही में आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, results.cbse.nic.in पर अपडेट जारी करके नतीजे जारी करने की तिथि का ऐलान किया था, जिसके मुताबिक बोर्ड दोनों परीक्षाफल की घोषणा 20 मई 2024 के बाद की जानी थी।
हालांकि, इस बीच बोर्ड ने पूर्व घोषित तिथि से पहले ही नतीजे आज यानी सोमवार, 13 मई को ही घोषित कर दिए। स्टूडेंट्स परिणामों के आधिकारिक अपडेट (CBSE Board Class 10th 12th Result 2024 Live Updates) के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
ऐसे पा सकते हैं कॉपियों की फोटोकॉपी। कम मार्क्स मिले हैं तो करें ये काम। घोषित हुए सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे, इन Link से करें चेक। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी (कक्षा 10) और सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12) के लाखों स्टूडेंट्स के लिए आयोजित परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा आज, 13 मई 2024 को कर दी। स्टूडेंट्स परिणामों (CBSE Board Class 10th 12th Result 2024 Live Updates) को बोर्ड के रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
ऊधम सिंह नगर: सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार (13 मई) को 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है। रुद्रपुर एमीनिटी स्कूल की छात्रा अनुष्का प्रीतम ने 99.2 फीसदी अंक हासिल किए। अनुष्का प्रीतम कॉमर्स की छात्रा हैं।
अनुष्का के पिता अंजनी कुमार स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर में डॉक्टर हैं और दादा सिद्धेश्वर प्रसाद भी डॉक्टर रहे हैं। अनुष्का ने बताया कि वह रोजाना 14 से 16 घंटे पढ़ाई करती थी।