यमुनोत्री पहुंचे सीएम धामी, कहा-बिना पंजीकरण आ चुके श्रद्धालुओं को भी दर्शन कराएगी सरकार
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे

देहरादून: चारधाम यात्रा पर आए वे सभी श्रद्धालु धामों में दर्शन कर सकेंगे, जिन्हें पंजीकरण न होने की वजह से रोक दिया गया है। लेकिन यह राहत केवल उन्हीं यात्रियों को दी जाएगी जो शुक्रवार तक चारधाम यात्रा मार्गों पर रोक दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है।
यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्था की जमीनी हकीकत का पता लगाने के लिए शुक्रवार को बड़कोट पहुंचे मुख्यमंत्री ने गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडेय को निर्देश दिए कि बिना पंजीकरण आए श्रद्धालुओं को बीच रास्ते से वापस भेजना ठीक नहीं है। गढ़वाल आयुक्त पांडेय ने कहा कि सीएम के निर्देश के बाद शुक्रवार तक बिना पंजीकरण के जितने श्रद्धालु और वाहन ऋषिकेश, हरिद्वार व विकासनगर में रोके गए हैं, उन्हें शुक्रवार रात से ही सिलसिलेवार रवाना किया जाएगा।
बकौल मंडलायुक्त, अब चारों धामों में भीड़ प्रबंधन नियंत्रण में है और यात्रा सुगम ढंग से संचालित हो रही है। इसे देखते हुए यह व्यवस्था उन्हीं श्रद्धालुओं के लिए है जो यहां आ चुके हैं। देहरादून और हरिद्वार के जिलाधिकारियों को रोके गए वाहनों की सूची बना कर उन्हें नियंत्रित व चरणबद्ध ढंग से रवाना करने के निर्देश दिए गए हैं।
सरकार स्वागत-सत्कार के लिए सदैव तत्पर
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा के नियंत्रित व व्यवस्थित संचालन के लिए बिना पंजीकरण के यात्रा की अनुमति नहीं दिए जाने का निर्णय लिया गया है। सरकार सभी श्रद्धालुओं के स्वागत-सत्कार के लिए सदैव तत्पर है, लेकिन धामों की मर्यादाओं और भौगोलिक विशिष्टताओं के कारण तात्कालिक तौर पर यात्रा को नियमित करना जरूरी हो गया है।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पंजीकृत शेड्यूल से इतर यात्रा की अनुमति न दी जाए, लेकिन जो लोग यात्रा रूट पर काफी आगे बढ़ चुके हैं उन्हें दर्शन कराने की सुविधा देने के लिए रास्ता निकलें। उन्होंने कहा, यह सुनिश्चित किया जाए कि ऋषिकेश या हरिद्वार से बिना पंजीकरण के किसी को भी यात्रा में न आने दिया जाए।
यात्रा व्यवस्थाओं की ली जानकारी
भ्रमण के दौरान सीएम ने यमुनोत्री धाम सहित खरसाली व जानकीचट्टी क्षेत्र का हवाई निरीक्षण किया। साथ ही बड़कोट के निकट दोबाटा में यात्री पंजीकरण एवं जांच केंद्र तथा यात्रियों को रोके जाने वाले प्वाइंट पर जाकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सीएम को अपने बीच पाकर खुश श्रद्धालुओं ने बिना पंजीकरण आए यात्रियों को आगे की यात्रा की अनुमति देने का आग्रह किया। जिस पर सीएम ने आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पाण्डेय से बीच का रास्ता निकालने के लिए कहा।
इस मौके पर आयुक्त गढवाल मंडल विनय शंकर पाण्डेय, डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, एसपी अर्पण यदुवंशी, यात्रा मजिस्ट्रेट अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम मुकेश रमोला, नवाजिश खलीक, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, पूर्व पालिकाध्यक्ष अतोल रावत, श्याम डोभाल आदि रहे।
सीएम के साथ यात्रियों ने ली सेल्फी
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाईवे पर रोके गए वाहनों में जाकर भी यात्रियों से मुलाकात की। देश के विभिन्न राज्यों से आए तीर्थयात्रियों ने सीएम से बातचीत कर यात्रा व्यवस्थाओं को उपयुक्त बताया और उनके साथ सेल्फी भी ली। मुख्यमंत्री ने सभी श्रद्धालुओं का देवभूमि आगमन पर स्वागत करते हुए उन्हें यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान सीएम ने पालीगाड में ढाबा संचालकों एवं स्थानीय लोगों से मुलाकात करते हुए यात्रा व्यवस्था में सहयोग करने व यात्रियों को वाजिब दाम में बेहतर सेवाएं देने का आग्रह किया।