लंबे ब्रेक के बाद सार्वजनिक रूप से नजर आए शी जिनपिंग, जयशंकर से हुई अहम मुलाकात

बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग लंबे समय तक गायब रहने के बाद सार्वजनिक रूप से सामने आए हैं। शी जिनपिंग ने सोमवार 15 जुलाई को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे। इस दौरान भारतीय विदेश मंत्री की चीनी नेता के साथ मुलाकात भी हुई। जयशंकर ने इस मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, आज सुबह बीजिंग में अपने साथी एससीओ विदेश मंत्रियों के साथ राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन पहुंचाया। शी जिनपिंग के सार्वजनिक रूप से सामने आने के बाद उन्हें लेकर चल रही अटकलों पर भी विराम लग गया है।

एस जयशंकर ने इस मुलाकात की जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा, “आज सुबह बीजिंग में अपने साथी एससीओ विदेश मंत्रियों के साथ राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन पहुंचाया. राष्ट्रपति शी को हमारे द्विपक्षीय संबंधों में हाल ही में हुई प्रगति से अवगत कराया. इस संबंध में हमारे नेताओं के मार्गदर्शन को महत्व देता हूं.”

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय चीन यात्रा पर हैं. बीजिंग में आधिकारिक मीटिंग्स के बाद वे तिआनजिन में आयोजित होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में आज शामिल होंगे.

एक राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा संगठन है जिसमें 9 सदस्य देश (चीन, रूस, भारत, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिजस्तान, ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान और ईरान) और कई पर्यवेक्षक व डायलॉग पार्टनर देश शामिल हैं.

पिछले महीने SCO सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों के बैठक हुई थी, जिसमें मंत्री राजनाथ सिंह ने हिस्सा लिया था. इसमें भारत ने संयुक्त वक्तव्य का समर्थन करने से इनकार कर दिया और आतंकवाद पर कठोर भाषा को शामिल करने पर जोर दिया था. जो भारतीय स्थिति को प्रतिबिंबित करे, विशेष रूप से 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर.

Related Articles

Back to top button