देवभूमि पर मंडरा रहा खतरा- नेपालियों ने रेलवे की जमीन पर कब्जा किया

राशन और आयुष्मान कार्ड तक बनवा लिया

हल्द्वानीः कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी में इन दोनों अतिक्रमण पर सर्वे का काम जारी है. लेकिन इस सर्वे के दौरान कई हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं. सर्वे करने वाली टीम जब एसडीएम हल्द्वानी के नेतृत्व में बनभूलपुरा से सटे हुए किदवई नगर इलाके में पहुंची तो वहां मौजूद लोगों के दस्तावेज देखकर के पूरी टीम हैरान रह गई. क्योंकि जो लोग रेलवे की सरकारी जमीन पर कब्जा करके बैठे हुए थे, वह भारतीय मूल के थे ही नहीं. आपको जानकर हैरानी होगी कि रेलवे की जमीन पर सात ऐसे परिवार मिले जो नेपाली मूल के हैं, जिनके पास भारत सरकार और राज्य सरकार की स्कीमों का फायदा उठाने वाले हर वह कागजात भी मौजूद थे, जिन्हें बनाने में भारतीय नागरिकों की भी पसीने छूट जाते हैं.

आधार कार्ड और वोटर कार्ड सबकुछ
इन लोगों के पास उत्तराखंड का राशन कार्ड समेत भारतीय वोटर कार्ड, स्वास्थ्य लाभ लेने वाला आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड तक सब कुछ था. बताया जा रहा है कि ये परिवार रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर अपना अस्थाई ठिकाना यहां पर बनाए हुए हैं. इन्होंने यहां पर कई सारी झोपड़ियां बना डाली. यही नहीं अवैध बिजली कनेक्शन भी ले डाले. जैसे ही प्रशासन और रेलवे की संयुक्त टीम किदवई नगर के इस इलाके में जमीनों के सर्वे के लिए पहुंची तो इन परिवारों में हड़कंप मच गया.

नेपाली परिवार ने किया था अतिक्रमण
हल्द्वानी के एसडीएम राहुल शाह के मुताबिक रेलवे के अनुरोध पर रेलवे एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र में रेलवे भूमि का सीमांकन एवं सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ किया गया. किदवई नगर क्षेत्र में किए गए सर्वे के दौरान सात नेपाली मूल के परिवारों द्वारा रेलवे भूमि पर अतिक्रमण की स्थिति पाई गई. टीम द्वारा मौके पर सरकारी अभिलेखों जैसे खसरा, नक्शा एवं सीमांकन दस्तावेजों के आधार पर भूमि की पहचान कर अतिक्रमण की स्थिति का परीक्षण किया गया. अतिक्रमण से संबंधित विवरण जैसे कब्जाधारी का नाम, कब्जे का स्वरूप, प्रयुक्त क्षेत्रफल आदि एक प्रारंभिक सूची में दर्ज किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button