मोदी के संसदीय क्षेत्र में कमिश्नर रहे कौशल राज का दिल्ली ट्रांसफर
दिल्ली जल बोर्ड के नए CEO नियुक्त

नई दिल्ली : यूपी के तेजतर्रार आईएएस अधिकारी कौशल राज शर्मा को दिल्ली सरकार में अहम जिम्मेदारी दी गई है. 2006 बैच के आईएएस अधिकारी कौशल राज शर्मा दिल्ली जल बोर्ड में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) की जिम्मेदारी संभालेंगे. कौशल राज शर्मा को प्रतिनियुक्ति के लिए उनका कैडर भी बदला गया. उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर से अब एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम, यूनियन टेरेटरी) कैडर में ट्रांसफर किया गया है.
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कौशल राज शर्मा से पहले आईएएस अधिकारी शिल्पा शिंदे दिल्ली जल बोर्ड में CEO नियुक्त थी. अब शिल्पा शिंदे विकास विभाग में कमिश्नर व सचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगी. दिल्ली सरकार के सेवा विभाग द्वारा जारी आदेश में आईएएस अधिकारी अनिल कुमार सिंह पर्यावरण व वन विभाग में प्रधान सचिव पद का कार्यभार देखेंगे. यह आदेश दिल्ली सरकार के सेवा विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी भैरब दत्त ने जारी किया है.
पांच साल तक बनारस के डीएम और एक साल रहे हैं कमिश्नर: IAS कौशल राज शर्मा के पास वाराणसी की कमान 2019 से 22 अप्रैल 2025 तक रही. इन छह सालों में उन्होंने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र को सजाने संवारने में अहम योगदान दिया. केंद्र और राज्य सरकार की परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम बखूबी किया. इसमें पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर भी शामिल था. कॉरिडोर के लिए तीन सौ से ज्यादा परिवारों को अपना घर छोड़ने के लिए तैयार करना आसान काम नहीं था. इसके बाद भी बिना किसी विवाद के यह काम पूरा हुआ.