गोवा के चार नेताओं को ED का समन

‘आम आदमी प्रदेश अध्यक्ष’ को भी पूछताछ के लिए बुलाया

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद एक्साइज पॉलिसी में कथित घोटाले की एजेंसी लगातार जांच कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के गोवा चीफ अमित पालेकर समेत पार्टी के दो नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाया है।

एजेंसी ने भंडारी समाज के अशोक नाइक को भी समन भेजा है. गोवा के एक और नेता दत्त प्रसाद नाइक को भी एजेंसी ने समन भेजा है। प्रवर्तन निदेशालय ने सभी को 28 मार्च को दिल्ली ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया है. मसलन, एजेंसी का आरोप है कि एक्साइज पॉलिसी की आड़ में उगाही की गई रकम का आम आदमी पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किया था. हालांकि, आप के गोवा चीफ अमित पालेकर ने एजेंसी के इन आरोपों को खारिज किया था और कहा था कि पार्टी ने अपने दम पर चुनाव लड़ा था।

एजेंसी ने अपने आरोप पत्र में दावा किया है कि आप ने अपने गोवा चुनाव अभियान में लगभग 45 करोड़ रुपये की ‘अपराध की आय’ का इस्तेमाल किया था, जिसमें कथित तौर पर ‘साउथ ग्रुप’ द्वारा दी गई 100 करोड़ रुपये की ‘रिश्वत’ शामिल थी।

अमित पालेकर ने चुनावी खर्च पर किया ये दावा
हालांकि, अमित पालेकर एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, ष्ये जो ईडी बोल रही है कि आम आदमी पार्टी ने यहां (गोवा) में 45 करोड़ खर्च किया है, मुझे लगता है जो हमने रिकॉर्डेड खर्च किया है वो कुल मिलाकर करीब साढ़े तीन करोड़ है, तो ये पैसा 40-42 करोड़ का जो अंतर है, इसपर असल में चुनाव आयोग को नजर रखनी चाहिए थी. तो कैसे बोलें कि 42 करोड़ अतिरिक्त खर्च हुआ है. चुनाव आयोग ने ट्रैक किया है कि आम आदमी पार्टी ने क्या खर्चा किया, कितना खर्च किया?

एजेंसी की जांच का सामना करने को तैयार
अमित पालेकर गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद का चेहरा थे. उन्होंने बताया कि यह साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है कि गोवा में कोई अवैध धन भेजा गया था. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह और राज्य में उनकी पार्टी के सहयोगी किसी भी एजेंसी द्वारा किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं।

चुनाव में उम्मीदवारों ने अपनी जेब से खर्च किया
कथित दिल्ली एक्साइज पॉलिसी स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित ‘आम आदमी’ के टॉप नेताओं को एजेंसी ने गिरफ्तार किया है. केजरीवाल 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में हैं. अमित पालेकर ने बीते दिन एक न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत में कहा कि आप के सभी उम्मीदवारों ने अपनी जेब से खर्च किया. पार्टी ने राज्य की 40 सीटों में से दो पर जीत हासिल की थी।
आप नेताओं के खिलाफ ईडी की रेडी

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भी जेल में हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन में जेल में हैं. केंद्रीय एजेंसी आप नेताओं पर आए दिन छापेमारी कर रही है. बीते दिनों दिल्ली में ही पार्टी के गुजरात प्रभारी के घर रेड की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button