बड़े भाई ने लोहे के पाइप से पीट-पीटकर छोटे को मार डाला!

मोबाइल चार्ज पर लगाने को लेकर भाभी से कहासुनी

अमेठी (लखनऊ) :मोबाइल चार्ज पर लगाने को लेकर भाभी से कहासुनी, बड़े भाई ने लोहे के पाइप से पीट-पीटकर छोटे को मार डाला, शव को घर पर रखकर पत्नी के साथ फरार हो गया। घटना से मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यूपी के अमेठी में शुक्रवार की रात कमरे में मोबाइल चार्ज पर लगाने को लेकर देवर का भाभी से विवाद हो गया। कहासुनी के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई को जमकर पीटा। इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। ग्रामीण परेशान परिजनों को ढांढस बंधाते रहे।

घटना संग्रामपुर क्षेत्र के खौपुर बुजुर्ग गांव के बड़मानुष टोला की है। रात करीब 10 बजे नशे में धुत बड़े भाई मनीराम ने लोहे की पाइप से छोटे भाई शनि (30) पर हमला कर दिया। उसे पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। वह घायल अवस्था में करीब तीन घंटे तक पड़ा-पड़ा जिंदगी और मौत से जूझता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया। वहां से ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

वहां से ट्रॉमा सेंटर पहुंचने से पहले ही शनि ने दम तोड़ दिया। शनिवार आधी रात करीब 2 बजे मनीराम एंबुलेंस से शव लेकर गांव पहुंचा। शव को घर में रखकर पत्नी को लेकर फरार हो गया। जानकारी मिली तो घर पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घरवालों से बात करके घटना की जानकारी ली।

बताया गया कि वारदात के दिन शनि की पत्नी संगीता बच्चों के साथ मायके गई हुई थी। उन दोनों को चार बच्चे हैं। इनमें सबसे बड़ी बेटी सजनी (8) है। उससे छोटा बड़ा बेटा अमित (7), विकास (4) और छोटू (2) है। संगीता गर्भवती भी है।

प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि बड़े भाई की पिटाई से छोटे भाई की मौत का मामला सामने आया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। आगे की कार्रवाई की जा रही है। :अमेठी में मोबाइल चार्ज पर लगाने को लेकर भाभी से देवर की कहासुनी हो गई। इस पर गुस्साए बड़े भाई ने लोहे के पाइप से पीट-पीटकर छोटे भाई को मार डाला। शव को घर पर रखकर पत्नी के साथ फरार हो गया। घटना से मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button