रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया ब्रह्मोस टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आतंकवाद कुत्ते की पूछ!

अगर ब्रह्मोस की ताकत देखनी है तो पाकिस्तान से पूछिए?
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल के निर्माण के लिए ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअली इस फैसिलिटी का उद्घाटन किया।
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ इस दौरान लखनऊ में मौजूद थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर के लिए सभी जवानों को, पीएम नरेंद्र मोदी को और रक्षा मंत्री को बधाई दी है। सीएम योगी ने इस दौरान कहा, हमने ब्रह्मोस मिसाइल के लिए 200 एकड़ जमीन दी है। अब यहां ब्रह्मोस मिसाइल बनना शुरू होगा। ब्रह्मोस की ताकत आपने ऑपरेशन सिंदूर में देखी होगी, अगर नहीं देखा तो पाकिस्तान वालों से पूछ लो ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत क्या है।
पाकिस्तान से पूछो ब्रह्मोस के बार में, बोले सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, “आतंकवाद कुत्ते के पूंछ जैसा है। उसको उसी के भाषा में जवाब देना है। ब्रह्मोस मिसाइल क्या होती है। अभी आपने ऑपरेशन सिंदूर के अंदर इस मिसाइल के पराक्रम की एक झलक देखी होगी और नहीं देखी होगी तो कम से कम पाकिस्तान वालों से पूछ लेना चाहिए कि ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत क्या है।
पठानकोट, उरी, पुलवामा और अब ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों से यह साबित हो गया है कि भारत आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए हमारे पीएम ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया भारत है, जो केवल अपने क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि सीमा पार जाकर भी आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने का सामथ्र्य और संकल्प रखता है। मिसाइल यूनिट के उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य मौजूद रहे।
पाकिस्तानियों से पूछ लेना ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत
योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटिग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी के उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल क्या होती है? आप लोगों ने ‘आपरेशन सिंदूर’ के तहत इसके पराक्रम की एक झलक देखी है। अगर नहीं देखी होगी तो कम से कम पाकिस्तानियों से पूछ लेना चाहिए कि ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत क्या है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को जब तक हम पूरी तरह कुचलेंगे नहीं तब तक समस्या का समाधान नहीं होगा। इसे कुचलने का समय आ गया है।
आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए हमारे पीएम ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया भारत है, जो केवल अपने क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि सीमा पार जाकर भी आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने का सामथ्र्य और संकल्प रखता है। मिसाइल यूनिट के उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य मौजूद रहे।