लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का चुनाव सम्पन्न

बंगाल में त्रिपुरा से अधिक मतदान

नई दिल्लीः आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का चुनाव हुआ. इस फेज में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले गए. पहले चरण में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में नौ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत भी दांव पर है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई थी जो कि शाम 6 बजे तक जारी रही. आज अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की 92 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग हुई।

चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं. इनमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला वोटर्स हैं. इनमें से 35.67 लाख वोटर्स ऐसे हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे. जबकि, 20 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 3.51 करोड़ है. इनके लिए 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है। पहले चरण की वोटिंग में देश की 102 सीटें दांव पर थीं। शाम पांच बजे तक देश भर में 60 फीसदी वोटिंग हुई। कहा जा रहा है कि सत्तारूढ़ छक्। यानी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस और विपक्षी गठबंधन INDI-A के बीच इन सीटों पर 50-50 का मुकाबला होगा। भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार, कुल 7 चरणों में मतदान होना है।

ECI ने बताया है कि 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान सम्पन्न हो गया। इसके बाद दूसरे दौर की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। इसके बाद 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को अलग-अलग चरणों में वोट डाले जाएंगे। 4 जून को नतीजे घोषित होंगे। एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाला छक्। तीसरी बार जीतने की कोशिश में है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हो कर शाम छह बजे तक चला। आयोग ने 1.87 लाख मतदान केंद्रों पर 18 लाख से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया है। इन मतदान केंद्रों पर 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदाताओं में 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिलाएं और 11,371 थर्ड जेंडर शामिल हैं। 35.67 लाख लोग पहली बार मतदाता बने हैं। इसके साथ ही 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.51 करोड़ युवा मतदाता हैं।

पुड्डुचेरी में एक सीट पर 72.84 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ की एक सीट पर 63.41 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। इसी तरह जम्मू-कश्मीर में एक सीट पर 65.08 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में पांच सीट पर 63.25 प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश में दो सीट पर 63.27 प्रतिशत, सिक्किम में एक सीट पर 68.06 प्रतिशत, नागालैंड में एक सीट पर 55.79 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

लोक सभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम पांच बजे तक औसतन 59.66 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, शाम पांच बजे तक पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 77.57 प्रतिशत और बिहार में सबसे कम 46.32 प्रतिशत वोट डाले गये थे। पहले चरण में सबसे ज्यादा 102 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में तीन सीटों पर 77.57 प्रतिशत, त्रिपुरा की एक सीट पर 76.10 प्रतिशत, मणिपुर में दो सीटों पर 67.66 प्रतिशत, मेघालय में दो सीटों पर 69.91 प्रतिशत और असम में पांच सीटों पर 70.77 प्रतिशत वोट पड़े थे।

मतदान के मामले में पश्चिम बंगाल देश में सबसे आगे
शाम 5 बजे तक कूचबिहार में 77.73 फीसदी, अलीपुरद्वार में 75.33 प्रतिशत और जलपाईगुड़ी में 79.33 प्रतिशत मतदान हुआ। बंगाल की तीनों लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक कुल 77.57 फीसदी वोटिंग हुई। शाम पांच बजे तक मतदान के मामले में पश्चिम बंगाल देश में सबसे आगे है। सबसे ज्यादा वोट कूचबिहार के नटबारी में पड़े। यहां 82.10 प्रतिशत मतदान किए गए।

महाराष्ट्र की पांच लोकसभा सीटों पर शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक 95 लाख पात्र मतदाताओं में से लगभग 44.7 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। अधिकारी ने बताया कि दोपहर तीन बजे तक भंडारा-गोंदिया में 45.88 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं, चंद्रपुर में 43.48 प्रतिशत, गढ़चिरौली-चिमूर में 55.79 प्रतिशत, नागपुर में 38.43 प्रतिशत और रामटेक में 40.10 प्रतिशत मतदान हुआ। तीन बजे तक पांचों सीटों पर औसत मतदान करीब 44.73 प्रतिशत रहा।

अंडमान और निकोबार – 56.87 %
अरुणाचल प्रदेश – 63.26 %
असम – 70.77 %
बिहार – 46.32 %:
छत्तीसगढ – 63.41 %:
जम्मू और कश्मीर – 65.08 %
लक्षदीप – 59.02 %
मध्य प्रदेश – 63.25 %
महाराष्ट्र – 54.85 %
मणिपुर – 67.46 %
मेघालय – 69.91 %
मिजोरम – 52.62 %
नागालैंड – 55.75 %
पुडुचेरी – 72.84 %
राजस्थान – 50.27 %
सिक्किम – 67.58 %
तमिलनाडु – 62.02 %
त्रिपुरा – 76.10 %
उत्तर प्रदेश – 57.54 %
उत्तराखंड – 53.56 %

मणिपुर में पांच मतदान केंद्रों पर रोका गया मतदान
मणिपुर में लोगों द्वारा अनियमितताओं का आरोप लगाने पर हुए हंगामे के बाद कुल 5 बूथों पर मतदान रोक दिया गया है, जिनमें से 2 पूर्वी इंफाल में और 3 पश्चिमी इंफाल में हैं। मणिपुर के मतदान केंद्र में घुसे हथियार बंद लोगों को घुसने की खबर है। मणिपुर के इंफाल ईस्ट में स्थित खोंगमान मतदान केंद्र यह घटना घटी। मतदान अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

असम में 150 ‘संपूर्ण ईवीएम सेट बदले’
असम की पांच लोकसभा सीटों पर खराबी के कारण कुल 150 पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) सेट बदले गए। अलग-अलग ईवीएम की वीवीपैट और बैलेट इकाइयों सहित 400 से अधिक उपकरणों को भी खराबी के कारण बदला गया है। चुनाव विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधिकांश गड़बड़ियां मॉक पोलिंग के दौरान देखी गईं, जो वास्तविक मतदान से 90 मिनट पहले शुरू हुईं। वास्तविक मतदान शुरू होने के बाद, पूरे सेट के साथ छह ईवीएम बदले गए। वहीं, विभिन्न मतदान केंद्रों पर 40 और वीवीपैट बदले गए।

उमर अब्दुल्ला ने भाजपा पर लगाए आरोप
जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, अगस्त 2019 के बाद यह पहली बार है जब यहां लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। तब भाजपा ने कश्मीर की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, अब गृह मंत्री कह रहे हैं कि पहले लोगों का दिल जीतेंगे फिर चुनाव लड़ेंगे… इसका मतलब है कि वे दिल नहीं जीत पाए।

त्रिपुरा में टिपरा मोथा पार्टी के मुखिया प्रद्योत देबबर्मा को त्रिपुरा के सीईओ ने नोटिस भेजा है। प्रद्योत देबबर्मा पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है। गुरुवार को चुनाव प्रचार की समय सीमा खत्म होने के बाद प्रद्योत देबबर्मा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर एक समुदाय विशेष से पार्टी विशेष को वोट करने की अपील की। त्रिपुरा सीईओ ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए नोटिस जारी किया है।

‘टीएमसी की आंखों में हारने का डर दिख रहा’
केंद्रीय मंत्री और कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने कहा, लोग बूथ तक न जा पाएं, इसका प्रयास ज्डब् कर रही है। ज्डब् की आंखों में हारने का डर दिख रहा है…लोग ज्डब् के गुंडो का विरोध करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लोग निश्चित रूप से हिंसा का जवाब अपने वोट के माध्यम से देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button