विदेश सचिव ने आतंकियों के जनाजे की तस्वीर दिखाकर पूछा- यहां पाक सेना का क्या काम?
TRF ने घटना की जिम्मेदारी ली थी, यह ग्रुप लश्कर का हिस्सा है

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने गुरुवार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें बुधवार की तरह विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बुधवार को पाक में आतंकियों के जनाजे की तस्वीर दिखाई।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा पाकिस्तान ने 7 अप्रैल की रात भारत में कई ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले का प्रयास किया। अवंतिपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज पर अटैक को भारत ने नाकाम कर दिया।
इन जगहों पर बरामद मलबा पाकिस्तानी हमले की पुष्टि करते हैं। इसके बाद गुरुवार सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कई ठिकानों पर एयर सिस्टम को निशाना बनाया। इंडियन अटैक में लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम को नाकाम कर दिया गया।
22 अप्रैल का हमला ही वास्तविक तनाव बढ़ाने वाली घटना थी। इसके बाद ही यह सिलसिला शुरू हुआ। उसका जवाब भारतीय फौज ने कल अपने एक्शन से दिया है। हमारा मकसद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था, मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर हमारा टारगेट नहीं थे।
द रेजिस्टेंस फ्रंट ने घटना की जिम्मेदारी ली थी। यह ग्रुप लश्कर का हिस्सा है। भारतीय अधिकारियों ने पहले ही UN को इसकी जानकारी दी थी। हम दोबारा मीटिंग करेंगे और UN को अपडेट देंगे। दिलचस्प बात यह है कि जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा समिति की कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान ने TRF का नाम लेने का विरोध किया, जब TRF को पता चला कि यह बहुत बड़ी घटना है, तब उसने अपना नाम वापस ले लिया।