यूपी में 41 दिन बंद रहेंगे सरकारी स्कूल
गर्मियों की छुट्टियों पर आया बड़ा अपडेट

प्रयागराज/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गर्मी ने विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बच्चे से लेकर बूढ़े तक गर्मी से बेचैन होने लगे हैं। इसी बीच सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों को लेकर बड़ा अपडेट आया है। इस भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को हो रही है। ऐसे में बच्चे और उनके परिजन स्कूलों में ग्रीष्मावकाश का इंतजार कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने नए साल पर ही स्कूलों में छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया था। इसके तहत नए शिक्षा सत्र 2024 में उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 118 दिन की छुट्टियां घोषित की गई थीं। इसमें गर्मी की छुट्टियां भी शामिल हैं। यह कैलेंडर उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर मौजूद है।
फिलहाल यूपी बोर्ड के छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां घोषित होने की प्रतीक्षा में थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जारी किए गए नए शिक्षा सत्र के कैलेंडर के अनुसार नए शिक्षा सत्र 2024 में ग्रीष्मकालीन अवकाश कुल 41 दिनों का रहेगा। जो 21 मई से शुरू होकर 30 जून को समाप्त होगा। ज्यादा जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग की वेबसाइट देखी जा सकती है।