राजधानी लखनऊ में 3480 जगह होगा होलिका दहन

निकलेंगी नौ शोभायात्राएं,हुड़दंगियों की ड्रोन से निगरानी

लखनऊ: पूरे लखनऊ में 3480 जगह पर होलिका दहन किया जाएगा। दस जगहों पर होली मेलों का आयोजन किया जाएगा। हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की सख्त निगरानी होगी। ऐसे में होली को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं हाेगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने पर वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि चौक और सआदतगंज इलाके में होली पर तीन बड़ी शोभायात्राएं निकलेंगी। इसको लेकर चौक कोतवाली में अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां पुलिस के साथ अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

होली के साथ ही रमजान चल रहा है और लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता प्रभावी है। ऐसे में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। होली में हुड़दंग करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके लिए थाना स्तर पर लगातार गश्त की जाएगी। पूर्व में होलिका दहन को लेकर हुए विवाद वाले स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की जा रही है। डीसीपी ने बताया कि सुरक्षा के लिए शहर की फोर्स के अलावा दो एडिशनल एसपी, चार डिप्टी एसपी, चार कंपनी व एक प्लाटून पीएसी, दो कंपनी अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की गई है।

ड्रोन से होगी निगरानी
डीसीपी ने बताया कि शोभायात्रा और मेले का आयोजन करने वाली समितियों के साथ पूर्व में बैठक की गई थी। जिसमें पूर्व निर्धारित मार्ग से ही शोभायात्रा निकालने की बात तय हुई है। जुलूस के दौरान सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने और यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया सेल भी लगातार नजर बनाए रहेगी।

जो उपभोक्ता वृंदावन, रजनीखंड, आशियाना, एलडीए कॉलोनी, बंथरा, हरौनी, मोहान रोड, आलमनगर, राजाजीपुरम, माल, मलिहाबाद, काकोरी, दुबग्गा, बसंतकुंज, आम्रपाली, चौक, ठाकुरगंज, बालागंज, कैम्पवेल रोड, नक्खास, यहियागंज, अमीनाबाद, हुसैनगंज, हजरतगंज, माल एवेन्यू कॉलोनी, राजभवन कॉलोनी, गोसाईगंज, मोहनलालगंज आदि क्षेत्र में निवास करने वाले मोबाइल नंबर 9450099905 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button