‘पैसे भेजेंगे अम्बानी-अडानी तो हम नहीं बोलेंगे उनके खिलाफ’: अधीर रंजन चौधरी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में वोटिंग से पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बयान कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बन गया। बीजेपी की तरफ से चौधरी के बयान को मुद्दा बनाए जाने पर अब चौधरी ने यू टर्न लिया है। चौधरी ने अब सफाई पेश की है। एक यू-ट्यूब चैनल के पत्रकार से बातचीत करते हुए ऑन कैमरा अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि अडानी-अंबानी हमें पैसे भेजें तो हम चुप हो जाएंगे। हम उनके खिलाफ इसलिए बोलते हैं क्योंकि वो पैसे नहीं भेजते। चौधरी ने इंटरव्यू में खुद को गरीब बताते हुए कहा था कि बीपीएल कैटेगरी वाले हैं। इस बयान पर विवाद बढ़ने के बाद अब चौधरी बयान से पलट गए हैं।
चौधरी ने विवाद बढ़ाने पर दी सफाई
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सफाई देते हुए कहा है कि अधीर रंजन ने अपनी टिप्पणी पर सफाई देते हुए कहा कि बीजेपी को चुटकुले समझ नहीं आते। उन्होंने कहा कि “लोग कह रहे थे कि अडानी-अंबानी ने हमें बहुत पैसा दिया है।
कॉन्ग्रेस के बड़े नेता और बंगाल में कॉन्ग्रेस पार्टी के सबसे बड़े चेहरे अधीर रंजन चौधरी, जो लोकसभा में कॉन्ग्रेस पार्टी के नेता साथ ही नेता प्रतिपक्ष भी हैं, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर अंबानी और अडानी कॉन्ग्रेस पार्टी को पैसे पहुँचाने लगे, तो कॉन्ग्रेस पार्टी उनपर हमला नहीं करेगी।
उन्होंने साफ तौर पर ये बात कही कि अडानी और अंबानी पैसे नहीं देते, इसलिए वो निशाना बनते हैं। उन्हें निशाना ही इसलिए बनाया जाता है, ताकि पैसे निकाले जा सकें। यही नहीं, वो इंटरव्यू में अडानी से एक बैग भरकर बड़े नोटों में रुपए माँग रहे हैं, ताकी चुनाव प्रचार में उसका इस्तेमाल कर सकें। अधीर रंजन ने खुद को बीपीएल कैंडिडेट यानी गरीब कैंडिडेट बताया है।
द रेड माइक को दिए इंटरव्यू के दौरान पत्रकार ने अधीर रंजन चौधरी से पूछा कि ‘आप पार्लियामेंट में तो इन्हें बुरा-भला कहते हैं, अडानी-अंबानी को…. इस पर अधीर रंजन ने कहा.. ‘जरूर कहते हैं, जरूर कहते हैं। वो तो (पैसे) नहीं भेजे, इसलिए कहते हैं, भेजने से चुप हो जाते।’ इसके बाद पत्रकार खुद हैरान होकर हंसने लग जाते हैं और फिर से क्लियर करते हैं, “अगर पैसा भेज दे तो आप चुप हो जाओगे?” इसके जवाब में अधीर रंजन चौधरी हाँ में सिर हिलाते हैं। उनके इंटरव्यू का ये हिस्सा अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।