मालदा में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना: बोले- TMC ने बंद किए विकास के दरवाजे
‘शायद मेरा पिछला जन्म बंगाल में हुआ या फिर अगला जन्म’, ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी?

मालदा(पश्चिम बंगाल): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दिन पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. वे मालदा जिले में बीजेपी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा करने पहुंचे हैं. इस दौरान TMC पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी बोले कि TMC के राज में बंगाल में केवल हजारों करोड़ों के स्कैम चलते हैं.
महिलाओं के साथ विश्वासघात हुआ
मां-माटी-मानुष की बात कहकर सत्ता में आई टीएमसी ने सबसे बड़ा विश्वासघात यहां की महिलाओं से ही किया है। जब हमारी सरकार ने मुस्लिम बहनों को अत्याचार से बचाने के लिए तीन तलाक खत्म किया, तो टीएमसी ने इसका विरोध किया। संदेशखाली में महिलाओं पर इतने अत्याचार हुए और टीएमसी सरकार आखिर तक मुख्य आरोपी को बचती रही।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘टीएमसी और कांग्रेस में तुष्टीकरण की प्रतियोगिता चल रही है। राज्य सरकार बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों को लाकर बसाने का काम करती है। इन घुसपैठियों को आपकी जमीन और खेत पर कब्जा करवाती है। कांग्रेस आपकी संपत्ति ऐसे वोट बैंक में बांटने की बात कर रही है।’
‘घोटाले TMC करती है और भुगतना बंगाल की जनता को पड़ता’, बोले पीएम मोदी
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में जनसभा को करने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘एक समय था जब बंगाल पूरे देश के विकास का नेतृत्व करता था. लेकिन पहले लेफ्ट और फिर TMC ने अपने शासन में बंगाल की इस महानता को चोट पहुंचाई. TMC के राज में बंगाल में एक ही चीज़ चलती है- हजारों करोड़ो के स्कैम, शारदा चीट फंड स्कैम, पशु तसकरी घोटाला, राशन घोटाले, कोयला घोटाले आदि. घोटाले TMC करती है और भुगतना बंगाल की जनता को पड़ता। यहां कोई काम नहीं है जो बिना कमीशन के होता हो.’
पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में मालदा उत्तर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार खगेन मुर्मू ने इस सीट पर जीत हासिल की थी वहीं मालदा की दक्षिण सीट पर बीजेपी कुछ ही वोटों के अंतर से हार गई थी. मालदा की इन दोनों सीटों पर 7 मई को चुनाव होंगे यानि तीसरे चरण में. पीएम मोदी मालदा में रैली को संबोधित करने के बाद बिहार के अररिया में एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में रैली करेंगे. इसके बाद वे बिहार के मुंगेर जिले में अपनी रैली करेंगे इसके बाद वे यूपी की बरेली लोकसभा सीट के लिए अपना रोड शो करेंगे
दूसरे चरण में आज इन राज्यों में हो रहे हैं मतदान?
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की प्रक्रिया लगातार जारी है, तेज धूप के बीच भी लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाल रहे हैं. सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहार लंबी कतारें लगी हुई हैं. दूसरे चरण में देश के इन राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं इनमें शामिल हैं महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की (8-8सीट), मध्य प्रदेश की (7 सीट), केरल (20 सीट), असम और बिहार की (5-5 सीट), छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की (3-3 सीट) ,कर्नाटक (14 सीट), राजस्थान (13 सीट) , और मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में (1-1 सीट) पर मतदान होगा.