भारत ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हमला किया
पाकिस्तानी मीडिया ने तीन मौतों और 10 से ज्यादा घायल होने की पुष्टि की
नई दिल्ली : ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने सुहाग मिटानों वालों को जहन्नुम पहुंचा दिया है. लश्कर -ए-तैयबा के हेडक्वार्टर मुदीरके और जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर वाला ठिकाना बर्बाद हो चुका है. पाकिस्तानी आर्मी के डीजी आईएसपीआर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत ने उसके साथ न्याय कर दिया है.
पाकिस्तान के मुताबिक भारत ने तीन जगहों को निशाना बनाया है – कोटली, बहावलपुर, मुजफ्फराबाद, बाघ और मुरीदके. भारत ने रात एक बजे के आस-पास जैसे ही मिसाइलों से हमला किया, पूरे पाकिस्तान में खौफ का साया फैल गया.
पाकिस्तान के जियो न्यूज और डॉन में खबर है कि भारत के हमले में तीन लोगों की मौत हुई है और 10 से ज्यादा घायल हैं. उधर मस्जिदों से अनाउंसमेंट की जा रही है कि भारत ने पूरे पाकिस्तान पर हमला कर दिया है और लोगों को घर में छिप कर रहना चाहिए. पाकिस्तानी आर्मी बदला लेने का दावा कर रही है. उधर बहावलपुर के अस्पताल का नजारा कुछ और बयान करता है. अस्पताल के बाहर भारी भीड़ है और एंबुलेंस आ-जा रहे हैं. इससे साफ पता चलता है कि कितना नुकसान हुआ है.
कई वीडियो सामने आ रहे हैं. एक वीडियो में दिख रहा है कि कैसे बाइकों पर कुछ लोग जा रहे हैं और सामने मस्जिदट पर मिसाइल अटैक होता है. घबराहट में सड़कों पर लोग डर के मारे अल्लाहु अकबर चिल्ला रहे हैं. उधर पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि पाकिस्तान के सारे फाइटर जेट हवा में हैं और भारत का जवाब दिया जा रहा है.
अंधेरे में पाकिस्तान
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक मिसाइल अटैक होते ही पाकिस्तान के कई शहरों में बिजली गुल हो गई. घुप्प अंधेरा छा गया है. हालांकि हमारी आर्मी ने साफ किया है कि न हमने पाकिस्तानी मिलट्री ठिकानों पर हमला किया है और न ही किसी सिविलियन इन्फ्रास्ट्रक्चर पर. पहलगाम का बदला लेते ही निशाने पर आए आतंकी ठिकानों के आस-पास अफरातफरी मची हुई है.