PAK में भारत की एयरस्ट्राइक के सवाल पर बोले राष्ट्रपति ट्रंप

'मैं जानता था भारत बदला लेगा .........

वाशिंगटन : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है.

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमने इसके बारे सुना है. यह शर्मनाक है. उम्मीद करता हूं कि ये बहुत जल्द खत्म हो. कोई भी दो ताकतवर देशों को जंग के रास्ते पर जाता नहीं देख सकता. इन दोनों देशों का इतिहास बहुत पुराना है और तनाव चरम पर है. लेकिन इस दुनिया को जंग नहीं शांति चाहिए.

वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, भारत की एयरस्ट्राइक के तुरंत बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को फोन कर उन्हें मामले पर अपडेट दी.

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने पुष्टि की है भारत ने मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में हमले किए हैं. हम नुकसान का आकलन करेंगे. भारत का कोई भी विमान या जेट पाकिस्तान के एयरस्पेस में नहीं घुसा. वहीं, पाकिस्तान में लाहौर और सियालकोट हवाईअड्डों को अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.

बता दें कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया है. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की है. यह कार्रवाई रात डेढ़ बजे के आसपास की गई. इसके तहत बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में स्ट्राइक की गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button