बांग्‍लादेश बॉर्डर से घुस रहे थे इंडिया, BSF ने तलाशी ली तो …. सोने की छड़ें बरामद

अगरतला. भारत की बांग्‍लादेश से लंबी सीमा लगती है. सीमा से लगते कई इलाके घने जंगलों, पहाड़ और नदियों से घिरे हैं. भारत ने बांग्‍लादेश से लगती सीमा पर बाड़बंदी के काम को काफी हद तक अंजाम दे दिया है, लेकिन पहाड़ और जंगल वाले इलाकों में बाड़बंदी का काम कतई आसान काम नहीं है.

भारत-बांग्‍लादेश की सीमा पर तस्‍कर भी सक्रिय रहते हैं. नशीले पदार्थों के साथ ही कीमती धातुओं की तस्‍करी आम बात है. यहां तक की मवेशियों तक की स्‍मग्लिंग की जाती है. सीमा पर एक ऐसा ही मामला सामने आया है. BSF सतर्क और चौकस जवानों ने तस्‍करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए एक स्‍मगलर को गिरफ्तार भी किया है.

जानकारी के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पश्चिमी त्रिपुरा के निश्चिंतपुर इलाके में सोने की तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. बीएसएफ के जवानों ने विशेष सूचना के आधार पर शनिवार को निश्चिंतपुर सीमा चौकी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्थानों पर जाल बिछाया और सीमा के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को भारतीय सीमा में घुसते देखा. इसके बाद उन्‍हें दबोचने के लिए BSF के जवान सक्रिय हो गए और उसी अनुसार कार्रवाई की.

बाड़ को लांघ घुसे भारत
BSF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘वे बांग्लादेश से भारत की सीमा में घुस रहे थे. वे सीमा बाड़ को लांघते हुए पास के वन क्षेत्र में आ गए, लेकिन बीएसएफ के सतर्क जवानों ने उनमें से एक संदिग्ध तस्कर को पकड़ लिया जबकि दूसरा घने वन का फायदा उठाकर फरार हो गया.’ उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान प्रशांत राय के पास से 36.6 लाख रुपये मूल्य की सोने की चार छड़ जब्त की गईं. संदिग्ध राय अमतली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किश्मतकुरी का निवासी है.

सोने की छड़ें बरामद
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति ने स्वीकार किया कि वह सोने की तस्करी करता था. साथ ही उसने यह भी खुलासा किया कि उसे बांग्लादेश के ब्राह्मणबारिया में रहने वाले इकबाल नाम के व्यक्ति ने सोने की ये छड़ें दी थीं. इससे पहले भी बांग्‍लादेश की ओर से सोने की तस्‍करी के मामले सामने आ चुके हैं. कछ सप्‍ताह पहले पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते 2.25 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी का प्रयास करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया थ. बीएसएफ के अधिकारी ने बताया था कि जिले में गुप्त सूचना पर अलग-अलग घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए, बीएसएफ कर्मियों ने बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने वाले ट्रकों की तलाशी ली और एक वाहन से 1.58 करोड़ रुपये मूल्य के 2.5 किलोग्राम सोने के बिस्कुट जब्त किए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button