आईपीएल 2024- लखनऊ ने लगाई जीत की हैट्रिक

क्रुणाल और यश ठाकुर के सामने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हराया

लखनऊ: आईपीएल 2024 के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. लखनऊ का यह चौथा मुकाबला था और उसने लगातार तीसरी जीत हासिल की.

उसे पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार मिली थी. उसके बाद लखनऊ ने पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और गुजरात टाइटंस को हराया. दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस को 5 मैच में तीसरी हार का सामना करना पड़ा. उसने मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद को हराया है. चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बाद अब लखनऊ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाए. गुजरात को जीत के लिए 164 रन का टारगेट मिला, लेकिन उसकी टीम 18.5 ओवर में 130 रन पर सिमट गई.

पहली बार लखनऊ से हारा गुजरात
गुजरात टाइटंस की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ पहली बार आईपीएल में हारी है. लखनऊ से मिले 164 रन के टारगेट के सामने गुजरात की टीम 18.5 ओवर में 130 रन पर सिमट गई. उसके लिए साई सुदर्शन ने 31 और राहुल तेवतिया ने 30 रन बनाए. शुभमन गिल ने 19, विजय शंकर ने 17 और दर्शन नालकंडे ने 12 रन बनाए. लखनऊ के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. उसके लिए यश ठाकुर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. क्रुणाल पांड्या को 3 सफलता मिली. नवीन उल हक और रवि बिश्नोई को 1-1 सफलता मिली.

गुजरात को दोहरा झटका
यश ठाकुर ने 15वें ओवर में गुजरात टाइटंस को दोहरा झटका दिया. उन्होंने पहले विजय शंकर और फिर राशिद खान को आउट कर दिया. गुजरात ने 15 ओवर में 7 विकेट पर 93 रन बना लिए हैं. राहुल तेवतिया और उमेश यादव क्रीज पर हैं. गुजरात को जीत के लिए 30 गेंद पर 71 रन चाहिए.

क्रुणाल को मिली तीसरी सफलता
क्रुणाल पांड्या ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को मैच में पांचवीं सफलता दिलाई. उन्होंने 13वें ओवर की पहली गेंद पर दर्शन नालकंडे को आउट कर दिया. दर्शन 11 गेंद पर 12 रन बनाकर यश ठाकुर को कैच थमा बैठे. गुजरात ने 13 ओवर में 5 विकेट पर 82 रन बना लिए हैं. विजय शंकर 9 और राहुल तेवतिया 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं. क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट लिए.

शरथ हो गए फेल
गुजरात टाइटंस ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं. उसकी पारी के आधे ओवर समाप्त हो गए हैं. विजय शंकर 5 और दर्शन नालकंडे 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं. शरथ बीआर अपने डेब्यू मैच में कुछ खास नहीं कर सके. वह 5 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गए. शरथ को क्रुणाल पांड्या ने आयुष बदोनी के हाथों कैच कराया

साई सुदर्शन भी आउट
गुजरात को क्रुणाल पांड्या ने तीसरा झटका दिया है. सेट होकर बल्लेबाजी कर रहे साई सुदर्शन 8वें ओवर की पहली ही गेंद पर रवि बिश्नोई के हाथों कैच आउट हो गए. सुदर्शन ने 31 रन 4 चौकों की मदद से बनाए.

विलियम्सन आउट
रवि बिश्नोई ने अपने पहले ही ओवर में विकेट चटकाया है. 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने केन विलियम्सन को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. उन्होंने एक हाथ से शानदार कैच लपका. विलियम्सन 1 रन बनाकर आउट हुए. 8 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 58/2 है.

शुभमन गिल आउट
गुजरात टाइटंस को यश ठाकुर ने पहले झटका दिया है. शुभमन गिल 19 रन बनाकर आउट हुए. छठे ओवर की आखिरी गेंद पर गिल यश ठाकुर की गेंद पर चमका खा गए और बोल्ड हो गए. 6 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 54/1 है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button