लखनऊ के लोगों को जल्द मिलेगा जनेश्वर मिश्र पार्क से भी बड़ा पार्क
नए रूप में नजर आएगा लखनऊ का गौतम बुद्ध पार्क

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रेरणा स्थल (बसंत कुंज योजना)में काफी बड़ा पार्क बन रहा है. इस पार्क को देखने के लिए अभी से ही लोग यहां आने लगे हैं. हालांकि अभी इसे जनता के लिए शुरू नहीं किया गया है
लोगों को जल्द ही कई नए पार्क और चटोरी गली की ही तरह एक और गली की सौगात मिलेगी. जहां खाने-पीने के तमाम पकवान बनाए जाएंगे. 6 महीने के अंदर ही यह सभी सौगातें लखनऊ के लोगों को मिल सकती हैं, जिससे लखनऊ में टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा और साथ में लखनऊ वालों के लिए भी घूमने फिरने और खाने पीने के लिए तमाम विकल्प खुलेंगे.
दरअसल, लखनऊ में बनकर तैयार हो रहा है गौतम बुद्ध पार्क, फ्रेगरेंस पार्क, लजीज गली, फूड कोर्ट और म्यूजियम हॉल. इनका काम कहां तक पहुंचा है इसका निरीक्षण करने के लिए शनिवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी कामों को जल्दी पूरा करके जनता के लिए इसे शुरू करने का निर्देश दिया.
जनेश्वर पार्क को टक्कर देगा ये पार्क
अभी तक लखनऊ में एशिया का सबसे बड़ा पार्क जनेश्वर मिश्र है जिसे समाजवादी पार्टी की सरकार में बनाया गया था लेकिन अब इसे टक्कर देने के लिए एक नया पार्क बीजेपी राज में बन रहा जो जनेश्वर मिश्र पार्क को कड़ी टक्कर देगा. दरअसल लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रेरणा स्थल (बसंत कुंज योजना)में काफी बड़ा पार्क बन रहा है. इस पार्क को देखने के लिए अभी से ही लोग यहां आने लगे हैं. हालांकि अभी इसे जनता के लिए शुरू नहीं किया गया है
नए रूप में नजर आएगा गौतम बुद्ध पार्क
लखनऊ शहर में 10 रुपए के पार्क के नाम से मशहूर गौतम बुद्ध पार्क जो लखनऊ के शुरुआती दौर के पहले पार्कों माना जाता है यह अब नए रंग रूप में नजर आएगा. यहां का रंग रूप बदलकर इसे पहले से ज्यादा बेहतर और आकर्षक बनाया जा रहा है. हालांकि यहां के टिकट की कीमत भी अब बढ़ने की आशंका है. फिलहाल इस पार्क को जनता के लिए बंद किया गया है लेकिन जैसी ही इसका काम पूरा हो जाएगा इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा.