यमन द्वारा एयरपोर्ट पर दागी मिसाइल के बाद इजरायल का भीषण हमला

हमले से यमन की धरती सिहर उठी और आसमान थर्रा गया

येरूशलम: इजरायल और यमन के हूतियों के बीच अब महाभीषण युद्ध का आगाज हो चुका है। इजरायली सेना ने यमन की ओर से तेल-अवीव हवाई अड्डे पर किए गए ताकतवर मिसाइल हमले का महाविनाशकारी जवाब दिया है। इजरायली सेना (आईडीएफ) के हमले से यमन की धरती सिहर उठी और आसमान थर्रा गया है। यह हमला इतना अधिक विनाशकारी था कि बमों की गड़गड़ाहट से पूरे यमन में हाहाकार मच गया है। आग की लाल रंग वाली लपटें यमन के आसमान को चूम रही हैं।

इजरायल के इस हमले का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर ही इसकी भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। इजरायल की सेना ने बताया कि उसने यमन में लाल सागर के किनारे स्थित होदेदा शहर में हूती विद्रोहियों के खिलाफ एक साथ कई फाइटर जेटों से बड़े हवाई हमले किए। यह हमला ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा इजरायल के मुख्य हवाई अड्डे पर मिसाइल दागे जाने के एक दिन बाद किया गया।

बड़ी संख्या में मौतों की आशंका
इजरायल की ओर से किए गए इस बड़े हवाई हमले में सैकड़ों हूतियों समेत अन्य लोगों की मौत की आशंका है। हालांकि अभी तक मौतों का आंकड़ा सामने नहीं आया है। इजरायली हमले के कई डरावने वीडियो सोशल मीडिया पर विभिन्न हैंडल से शेयर किए गए हैं, जिसे देखकर इसकी भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

हूती विद्रोहियों के मीडिया कार्यालय ने कहा कि अमेरिका और इजरायल ने सोमवार दोपहर कम से कम छह हमले किए, जो महत्वपूर्ण होदेदा बंदरगाह को निशाना बनाकर किए गए। विद्रोहियों ने कहा कि अन्य हमलों में होदेदा प्रांत के बाजिल जिले में एक सीमेंट फैक्टरी को निशाना बनाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button