कंगना रनौत बोलीं- फिल्म इंडस्ट्री खान डोमिनेटेड, वहां पर सनातनी सोच के साथ चलना बड़ी बात

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर निशाना

मंडी(हिमांचल प्रदेश): भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत का कहना है कि बेशक वह भाजपा की कार्यकर्ता नहीं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने सनातन का झंडा उठा रखा और इस कारण उन्हें करोड़ों के प्रोजेक्ट भी छोड़ने पड़े। यह बात उन्होंने मंडी में आयोजित अपनी पहली पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। कंगना ने इससे पहले कभी भी मंडी में पत्रकार वार्ता नहीं की थी।

कंगना ने कहा कि वह अपने ढंग से सनातनी सोच वाली भाजपा के लिए फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। सीएए और किसान आंदोलन पर उन्होंने जो बयान दिए उसे लेकर बहुत से बड़े-बड़े ब्रांड ने उनसे किनारा कर लिया और करोड़ों के प्रोजेक्ट उनके हाथ से निकल गए, लेकिन उन्हें इस बात का दुख नहीं।

इसी कारण फिल्म इंडस्ट्री में वह अकेली पड़ गई और उनके बहुत से दोस्तों ने उनका साथ भी छोड़ दिया, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। एक समय ऐसा आ गया जब उन्हें अपनी जमीन और अपने गहने तक गिरवी रखने पड़े। उन्होंने फिर से रामसेतु का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पर एक गिलहरी द्वारा छोटा सा कंकड़ डालकर भी अपना योगदान दिया था उसी तरह से मैं भी अपना काम कर रही हूं और शायद इसी कारण भाजपा ने उन्हें चुनाव लड़ने का मौका दिया।

‘फिल्म इंडस्ट्री खान डोमिनेटेड’
कंगना रनौत ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री खान डोमिनेटेड है और वहां पर सनातन का झंडा गाड़कर रखना अपने आप में बड़ी बात है। फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे लोग हैं जो देश विरोधी सोच रखते हैं और इस तरह की फिल्में भी बनाते हैं जिसमें देश के सैनिकों का मनोबल गिरता है। लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो उरी और मणीकर्णिका जैसी फिल्में बनाते हैं।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर निशाना
कंगना रनौत ने सीएम सुक्खू के उस बयान पर भी कटाक्ष किया जिसमें सीएम ने कहा था कि कंगना यहां दो महीनों की शूटिंग के लिए आई है। कंगना ने कहा कि यह बयान सीएम और कांग्रेस की महिला विरोधी सोच को दर्शाता है। भाजपा ने महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया और अब लोकसभा व विधानसभा में भी 33 प्रतिशत आरक्षण दे रही है, लेकिन कांग्रेस सिर्फ परिवारों को ही बढ़ावा दे रहे हैं। आज भी मंडी से परिवार विशेष को ही टिकट दिया गया है।

‘विक्रमादित्य सिंह को मेरी बातें समझने के लिए लेने पड़ेंगे कई जन्म’
कंगना रनौत ने सीएम सुक्खू से पूछा कि क्या कांग्रेस में परिवार के सिवाय और कोई बचा ही नहीं है जिसे चुनाव लड़ने का मौका मिल सके। यह तो वह चर्चित चेहरा हैं इसलिए भाजपा ने उन्हें चुनावी मैदान में उतारा, लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस में कोई भी साधारण व्यक्ति इनकी ताकत के आगे टिक नहीं पाता। कंगना ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर भी जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह को उनकी बातें समझने के लिए अभी कई जन्म लेने पड़ेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button